मधुबनी : कामरेड महेन्द्र मुखिया गरिबों का मसीहा थे : सुमन महासेठ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 जून 2024

मधुबनी : कामरेड महेन्द्र मुखिया गरिबों का मसीहा थे : सुमन महासेठ

  • कॉ महेन्द्र मुखिया के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता : मनोज कुमार 

Suman-mahaseth-bisfi
बिस्फी/मधुबनी, जिले के बिस्फी प्रखंड के ग्राम सोहास में सीपीएम ने कॉ महेन्द्र मुखिया का श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष जय जय राम यादव ने किया, जबकि मंच संचालन सीपीएम पार्टी के अंचल मंत्री विन्दु यादव ने किया। बता दें कि कॉमरेड का निधन 5 जुन 2024 को हो गया था। इस सभा के मुख्य अतिथि इंडिया एलायंस महागठबंधन के नेता सुमन कुमार महासेठ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कहा कि महेन्द्र मुखिया सदैव गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे। खासकर समाज के सबसे पिछड़े लोगों के लिए उनका निधन से अपूर्णीय क्षति हुई। वह संघर्ष में विश्वास करते थे। आज जरूरत है कि उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। वहीं, सीपीएम के जिला मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र मुखिया के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। वह गरीब भूमिहीन के लिए संघर्ष करते कई बार जेल गए। लाल झंडा के सिपाही हम लोगों के बीच नहीं रहे, पर हम सब मिलकर उनके दिखाए गए रास्ते पर चलेंगे यही हम संकल्प लेते हैं। सभा को सी.पी.आइ. के अंचल मंत्री महेश यादव, राजद के मो० कामील, सी.पी.एम. के बाबूलाल महतो, ललित कुशवाहा,पलटन यादव, सीताराम यादव,अखिलेश पजियार, पुनेशवर यादव,केवल मुखिया,जगदीश मुखिया सहित कई नेता ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: