मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आर०के० कॉलेज में मधुबनी एवं झंझारपुर की होगी मतगणना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2024

मधुबनी : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आर०के० कॉलेज में मधुबनी एवं झंझारपुर की होगी मतगणना

  • सफल, सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से मतों की गिनती की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने  प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों  को किया   संबोधित एवं वरीय अधिकारियों  के साथ  मतगणना केंद्र का भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा।
  • मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ई०वी०एम० से मतगणना हेतु कुल 14 टेबुल की स्थापना की गई है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अलोक में प्रत्याशी के अभिकर्ता सहित किसी को भी(वरीय अधिकारी को छोड़कर) मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी
  •  मतगणना केन्द्र पर  पेयजल ,शौचालय, चिकित्सा दल, मीडिया सेंटर, यातायात व्यवस्था, मतगणना नियंत्रण कक्ष,  साफ सफाई  सहित की हुई विविध व्यवस्था, सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को आयोग के दिशा-निर्देश एवं मानक के अनुरूप  जवाबदेही से कार्य करने का  दिया निर्देश।

Madhubani-counting-tomorrow
मधुबनी : जिलाधिकारी सह  जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार  ने वरीय अधिकारियों के साथ आर०के० कॉलेज,मधुबनी  स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का भ्रमण कर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया, एवं चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी हर हाल में ससमय  अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। उन्होंने कहा कि  निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर) मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नही दी जाएगी। उन्होंने मतगणना केंद्र पर अब तक की गई तैयारी का निरीक्षण किया। परिसर की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया।मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत  जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। जगह-जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है। अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मतगणना केंद्र पर  जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है। मधुबनी एवं झंझारपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ई०वी०एम० से मतगणना हेतु कुल 14 टेबुल की स्थापना की गई है। मतगणना केंद्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना कार्य पर सूक्ष्म निगरानी रखने के उद्देश्य से  मतगणना नियंत्रण कक्ष की स्थापना  प्रशासनिक भवन के ठीक सामने की गई है। मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नीरज कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच रहेंगे। मतगणना नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या-06276-222144 स्थापित किया गया हैं। जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कल 04 जून(मंगलवार) को होगी। लोक सभा आम निर्वाचन के 06, मधुबनी एवं 07, झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में मतगणना का कार्य होगा।


वाहन पार्किंग हेतु दिए गए है कई निदेश

मतगणना केन्द्र (आर०के०कॉलेज, मधुबनी) में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का वाहन रहिका की से आने वाले पथ (सप्ता चौक) के पूरब ड्राप गेट तक एवं पूरब भाग से आने वाले अभ्यर्थियों का वाहन किशोरी लाल चौक से आगे भगवती स्थान मोड़ तक ही आयेगा। मतगणना कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों का सरकारी / निजी वाहन आर०के० कॉलेज, मधुबनी के पिछले प्रवेश द्वार (गेट सं०-2) से परिचय पत्र/नियुक्ति पत्र दिखाने के बाद परिसर में प्रवेश करेगा तथा इन वाहनों का पार्किंग आर०के० कॉलेज, मधुबनी के उत्तर अवस्थित मैदान में होगा। रहिका से आर०के०कॉलेज, की ओर आने वाले वाहनों का पार्किंग सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया है एवं इस स्थल पर 1-4 लाठी बल की प्रतिनियुक्त भी की गयी है। लहेरियागंज/पोखरौनी चौक की तरफ से आने वाले वाहनों का पार्किंग मीना बाजार से पश्चिम अवस्थित सड़क के दोनों ओर खाली परिसर में किया जाएगा एवं इरा स्थल पर 1-4 लाठी बल प्रतिनियुक्त की गयी है। शहरी क्षेत्र/रांटी/ रामप‌ट्टी से आने वाले वाहनों का पार्किंग सूड़ी उच्च विद्यालय के परिसर में किया जाएगा। सभी मतगणना कर्मी/विभिन्न राजनैतिक दलों/स्वतंत्र प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता आर०के०कॉलेज, मधुबनी के मुख्य प्रवेश द्वार से अपना परिचय पत्र दिखलाकर मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगें। किसी भी परिस्थिति में राजनैतिक दलों / स्वतंत्र प्रत्याशियों के मतगणना अभिकर्ता का वाहन प्रवेश आर०के०कॉलेज, मधुबनी के परिसर में नहीं होगा बल्कि उनके वाहनों के पार्किंग हेतु बलुआ टोल स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड को चिन्हित किया गया है। मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलित्त बल को उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित पूरी जिम्मेदारी के साथ पालन करायेगें। अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी को सभी चिन्हित पार्किंग स्थलों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेशित किया गया है।


मतगणना के दिन यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने एवं जाम की समस्या के लिए बनाया गया है ट्रैफिक प्लान

मतगणना के दिन शहरी क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने एवं जाम की समस्या से निपटने हेतु ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था की व्यवस्था के तहत भालसरी चौक ड्रॉप गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी रहिका की ओर से आर.के. कॉलेज, मधुबनी के तरफ आनेवाले सभी सावर्जनिक वाहनों को भालसरी चौक से चौबन्नी पट्टी-बलुआ-गाँधी चौक-स्टेडियम चौक होते हुये वाट्सन स्कूल गेट के सामने मुख्य सड़क में प्रवेश करने हेतु निर्देशित करेगा। इसी प्रकार शहर की ओर से रहिका की तरफ जानेवाले सार्वजनिक वाहन इसी मार्ग से जायेगें। शहरी क्षेत्र से राजनगर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन गोशाला रोड-चभच्चा मोड़ लहेरियागंज होते हुये जायेगें तथा राजनगर से शहर की ओर जानेवाले सार्वजनिक वाहन उसी मार्ग से आयेगें। शहरी क्षेत्र से बेनीपट्टी-कलुआही-जयनगर की ओर  जाने-आने वाले सभी सार्वजनिक वाहन गोशाला रोड- चभच्चा मोड़-मीना बाजार-सौराठ-पोखरौनी होते  हुए जायेगा। पुलिस उपाधीक्षक/निरीक्षक, यातायात, मधुबनी/परिवारी प्रबर, मधुबनी को उक्त ट्रैफिक प्लान का अनुपालन सख्ती से कार्यान्वित कराने हेतु निदेशित किया गया है, ताकि आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो। साथ ही वरीय पदाधिकारी, प्रतिनियुका दण्डाधिकारी/कर्मी को मतगणना केन्द्र पर पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हो। सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश दिया गया है कि मतगणना कार्य की समाप्ति तक मतगणना परिसर में मेडिकल टीम को सभी आवश्यक दवाओं के साथ प्रतिनियुक्ति करेंगे। *मतगणना परिसर में  धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस  एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा साथ ही मतगणना परिसर में*  *सेलफोन, मोबाइल,  वॉकी टॉकी, एवं अन्य  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स तथा आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा। अभ्यर्थी, चुनाव अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता आदि के लिए  मतगणना केंद्र पर गेट नंबर 1 से प्रवेश की व्यवस्था की गई है। मतगणना अभिकर्तागण निर्दिष्ट बैरिकेडिंग मार्ग से संबंधित मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे। मतगणना परिसर में मीडिया केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां मीडिया कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। कोई भी पत्रकार मोबाइल, कैमरा आदि लेकर मतगणना कक्ष का भ्रमण नहीं करेंगे। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखा जाएगा। गौरतलब हो कि  जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है, अतः कोई भी विजयी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नही निकाला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: