हरलाखी/मधुबनी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के मनोहरपुर गांव के एक निजी स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष सह प्रोफेसर धर्मेंद्र दास और शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर रविकांत दास ने पौधे लगाकर लोगों से प्रकृति को बचाने का आह्वान किया। लोगों से सुरक्षित जीवन और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की गई। वही लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा अलग अलग छात्रों को दिया गया। प्रोफेसर धर्मेंद्र ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए बीच लेखन सामग्री का भी वितरण किया। साथ ही पौधों का अच्छे से संरक्षण करने वाले छात्रों को आगे पुरस्कृत करने की बात कही। इस दौरान बच्चों, युवाओं से लेकर बड़े व बुजुर्गों ने लगाए गए पौधों की देखरेख करने का संकल्प लिया।जिलाध्यक्ष ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वायु प्रदूषण, बढ़ रही पानी की कमी, गिरते भूजल लेबल, जल प्रदूषण संरक्षण और वनों की गुणवत्ता, जैव विविधता के नुकसान पर्यावरणीय मुद्दा भारत की प्रमुख समस्या है। स्कूल के छात्र व छात्राओं और कर्मचारियों से अपने नाम पर एक पौधा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व पर्यावरण बदलाव के दौर से गुजर रहा है और हमें आने वाले भविष्य की चिंता करते हुए हर वर्ष पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। नहीं तो आने वाले भविष्य में तापमान की चपेट से बचना एक बड़ी चुनौती होगी। मौके पर प्रीति कुमारी, अंजली कुमारी, आरती कुमारी, अर्चना कुमारी, प्रवीण कुमार, आशा कुमारी, कृष्णा कुमार, नेहा कुमारी, शिक्षक आरती कुमारी और पूजा कुमारी समेत अन्य लोग शामिल हुए।
बुधवार, 5 जून 2024
मधुबनी : पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम, बच्चों के बीच लेखन सामग्री वितरित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें