- अनुमति से अधिक निकाली जा रही है मुरम, गरीब किसानों के गिर जाएंगे मकान
- कंपनी के द्वारा खुदाई कर छोड़े गए गडढ़े में गिरकर बच्चे की हो चुकी मौत
- ग्रामीण ने की कलेक्ट्रेट पहुंचकर कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग
कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने शिकायती पत्र देकर कहा कि शार्पस कन्ट्रेक्शन लिमिटेड भोपाल द्वारा निर्माणाधीन व्याबरा भोपाल रेल लाईन के समतल करण के लिए ग्राम बिछिया की शासकीय भूमि खसरा न. 98/2 रकब 8हेक. क्षेत्र से मुरम निकालने के लिए खनिज विभाग से मात्र 100000 घन मीटर परिवाहन की अनुमति ली गई है लेकिन कंपनी के द्वारा अवैधानिक रूप से बेहिसाब मुरम जमीन से निकाली जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से सांठगांठकर 20 एकड के स्थान पर 30 एकड भूमि से मुरम निकाली जा रही है। कंपनी द्वारा शासन को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान पहुंचया जा रहा है। अत्याधिक गहरी खुदाई के कारण प्रभावित ग्रामीण की जान माल पर खतरा भी बना हुआ है। पीडि़त किसान राजकुमार दांगी,अनसार खां, दुर्गा प्रसाद, कैलाश, हरीश सिंह, राकेश, मानसिंह, सराफत, लतीफ आदि ने जिला प्रशासन से शीघ्र अवैध रूप से की जा रही खुदाई में उपयोग हो रहे उपकरणों एवं डंपरों को जब्त कर राजसात करने और जुर्माना लगाने सहित कंपनी पर सख्त कानूनी कार्रवाही कर किसानों की कृषि भूमि घर को बचाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें