सीहोर : रेलवे लाइन के लिए खुदाई कर बिछिया में कृषि भूमि कर रही है खराब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2024

सीहोर : रेलवे लाइन के लिए खुदाई कर बिछिया में कृषि भूमि कर रही है खराब

  • अनुमति से अधिक निकाली जा रही है मुरम, गरीब किसानों के गिर जाएंगे मकान
  • कंपनी के द्वारा खुदाई कर छोड़े गए गडढ़े में गिरकर बच्चे की हो चुकी मौत
  • ग्रामीण ने की कलेक्ट्रेट पहुंचकर कंपनी की मनमानी पर रोक लगाने की मांग

Sehore-poor
सीहोर। निर्माणाधीन रेलवे लाईन श्यामपुर तहसील के ग्राम बिछिया के किसानों के लिए मुसीबत बनी हुई है। रेलवे लाइन के लिए शार्पस कन्ट्रेक्शन कंपनी के द्वारा बेहिसाब क्षेत्र की जमीन से मुरम खुदाई की जा रही है। कंपनी की मनमानी खुदाई के कारण बने गहरे पानी से भरे गडढे में गिरकर बीेते दिनों 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत भी हो चुकी है। शार्पस कन्ट्रेक्शन कंपनी की पोकलेन जेसीबी डंपरो से किसानों की कृषिभूमि लगातार खराब हो रही और किसानों के कच्चे घरों को भी नुकसान हो रहा है। पीडि़त किसानों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर और जिला खनिज अधिकारी को अनुमति से अधिक बेहिसाब खुदाई करने से शार्पस कन्ट्रेक्शन कंपनी को रोकने और किसानों के हितों की रक्षा करने की मांग की है।

           

कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों ने शिकायती पत्र देकर कहा कि शार्पस कन्ट्रेक्शन लिमिटेड भोपाल द्वारा निर्माणाधीन व्याबरा भोपाल रेल लाईन के समतल करण के लिए ग्राम बिछिया की शासकीय भूमि खसरा न. 98/2 रकब 8हेक. क्षेत्र से मुरम निकालने के लिए खनिज विभाग से मात्र 100000 घन मीटर परिवाहन की अनुमति ली गई है लेकिन कंपनी के द्वारा अवैधानिक रूप से बेहिसाब मुरम जमीन से निकाली जा रही है। कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव से सांठगांठकर 20 एकड के स्थान पर 30 एकड भूमि से मुरम निकाली जा रही है। कंपनी द्वारा शासन को लाखों रूपये राजस्व का नुकसान पहुंचया जा रहा है। अत्याधिक गहरी खुदाई के कारण प्रभावित ग्रामीण की जान माल पर खतरा भी बना हुआ है। पीडि़त किसान राजकुमार दांगी,अनसार खां, दुर्गा प्रसाद, कैलाश, हरीश सिंह, राकेश, मानसिंह, सराफत, लतीफ आदि ने जिला प्रशासन से शीघ्र अवैध रूप से की जा रही खुदाई में उपयोग हो रहे उपकरणों एवं डंपरों को जब्त कर राजसात करने और जुर्माना लगाने सहित कंपनी पर सख्त कानूनी कार्रवाही कर किसानों की कृषि भूमि घर को बचाने की मांग की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: