विदिशा,भोपाल,देवास लोकसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जून 2024

विदिशा,भोपाल,देवास लोकसभा में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न

  • आतिशबाजी चलाई,बांटी मिठाई,जिले के सभी मतदाताओं,भाजपा कार्यकर्ताओं का जिला भाजपा ने किया आभार व्यक्त

Bjp-celebration-sehore
सीहोर । जिला मुख्यालय पर विदिशा,देवास,भोपाल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की मतगणना में आज सीहोर जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र से विदिशा,भोपाल, देवास लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान,श्री आलोक शर्मा,श्री महेंद्रसिंह सोलंकी की हुई भगवा मय ऐतिहासिक जीत पर सीहोर जिले की चारो विधानसभा सीहोर,आष्टा, इछावर,बुधनी में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में जीत का जम कर जश्न,खुशियां मनाई गई। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चला कर मिठाईयां वितरित की ओर जीत की बधाईयां दी गई। आज प्रातः सीहोर में विदिशा लोकसभा में आने वाली बुधनी एवं इछावर,भोपाल लोकसभा में आने वाली सीहोर एवं देवास लोकसभा में आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शुरू हुई। प्रथम चरण से ही भाजपा के तीनों लोकसभा के प्रत्याशी बढ़त बनाते गये ओर जिले के मतदाताओं ने तीनों प्रत्याशियों को जीत का ऐतिहासिक आशीर्वाद प्रदान किया। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र से देवास प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी करीब 48 हजार से अधिक मतों से,सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भोपाल के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा 83 हजार से अधिक मतों से एवं विदिशा के प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी से करीब 1 लाख 46 हजार से अधिक मतों से,इछावर से करीब 83 हजार से अधिक मतों से विजय हुए है। जिले में लगने वाली तीनो लोकसभा के प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान,श्री आलोक शर्मा,श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा,विधायक श्री सुदेश राय,श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सीहोर जिले के सभी मतदाताओं,नागरिको,सीहोर जिले के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ का दिये गये आशीर्वाद,सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: