- आतिशबाजी चलाई,बांटी मिठाई,जिले के सभी मतदाताओं,भाजपा कार्यकर्ताओं का जिला भाजपा ने किया आभार व्यक्त
सीहोर । जिला मुख्यालय पर विदिशा,देवास,भोपाल लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की मतगणना में आज सीहोर जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र से विदिशा,भोपाल, देवास लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान,श्री आलोक शर्मा,श्री महेंद्रसिंह सोलंकी की हुई भगवा मय ऐतिहासिक जीत पर सीहोर जिले की चारो विधानसभा सीहोर,आष्टा, इछावर,बुधनी में जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में जीत का जम कर जश्न,खुशियां मनाई गई। जिले की चारो विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चला कर मिठाईयां वितरित की ओर जीत की बधाईयां दी गई। आज प्रातः सीहोर में विदिशा लोकसभा में आने वाली बुधनी एवं इछावर,भोपाल लोकसभा में आने वाली सीहोर एवं देवास लोकसभा में आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना शुरू हुई। प्रथम चरण से ही भाजपा के तीनों लोकसभा के प्रत्याशी बढ़त बनाते गये ओर जिले के मतदाताओं ने तीनों प्रत्याशियों को जीत का ऐतिहासिक आशीर्वाद प्रदान किया। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र से देवास प्रत्याशी श्री महेंद्रसिंह सोलंकी करीब 48 हजार से अधिक मतों से,सीहोर विधानसभा क्षेत्र से भोपाल के प्रत्याशी श्री आलोक शर्मा 83 हजार से अधिक मतों से एवं विदिशा के प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान बुधनी से करीब 1 लाख 46 हजार से अधिक मतों से,इछावर से करीब 83 हजार से अधिक मतों से विजय हुए है। जिले में लगने वाली तीनो लोकसभा के प्रत्याशी श्री शिवराजसिंह चौहान,श्री आलोक शर्मा,श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय,राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा,विधायक श्री सुदेश राय,श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने सीहोर जिले के सभी मतदाताओं,नागरिको,सीहोर जिले के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ का दिये गये आशीर्वाद,सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें