पटना 4 जून, भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि लोकसभा का चुनाव परिणाम मोदी की तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र व संविधान के पक्ष में है. पूरे देश और खासकर यूपी की जनता बधाई की पात्र है जिसने भाजपा की जुमलेबाजी व बड़बोलेपन की हवा निकाल दी है. यूपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया गठबंधन को भारी बढ़त दिलाने का काम किया. देश ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शासन देश अब नहीं चाहता. जिस तरह से विगत दस सालों से भाजपा संविधान-लोकतंत्र और आम लोगों के रोजी-रोजगार पर लगातार हमला कर रही है, उससे त्रस्त जनता ने भाजपा को सबक सिखाने का काम किया है. भाजपा की तमाम विभाजनकारी राजनीति को देश की जनता ने गहरी चोट पहुंचाई है. यह लोकतंत्र व संविधान के हित में है. बिहार में हालांकि इंडिया गठबंधन को अपेक्षाकृत सीटें नहीं मिली, लेकिन भाकपा-माले ने 3 में दो सीटों पर जीत हासिल की है. बिहार में इंडिया गठबंधन को शाहाबाद व मगध के इलाके में अधिकांश सफलता मिली है जो हमारे आंदोलनों के प्रमुख इलाके रहे हैं. सीमांचल में भी इंडिया गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया है. लोकसभा चुनाव परिणाम के आलोक में कल 5 जून को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है, जिसमें आगे की कार्ययोजना पर बातचीत की जाएगी.
मंगलवार, 4 जून 2024
पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम मोदी की तानाशाही के खिलाफ : दीपंकर भट्टाचार्य
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें