- एक तरफा मुकाबले में आवासीय ने आरएसआई को 2-0 से हराया
शनिवार की शाम को खेले गए पहले मैच में आवासीय ने आरएसआई को एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया। इस एक तरफा मुकाबले में मैच के आरंभ में आवासीय की ओर से निखिल डागर और अनिकेत के एक-एक गोल से बढ़त बनाई थी। इसके बाद आरएसआई ने अनेक गोल करने के प्रयास किए, लेकिन विफल रहे। वहीं कांटे का मुकाबला सीहोर बाइज और डीएसवायडब्ल्यू के मध्य खेला गया था। इस मैच में एक मात्र गोल ललित ने सीहोर बाइज की ओर से किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि रविवार को तीन मैच शाम को खेले जाऐंगे। इसमें पहला मैच एमजी-डीएसवायडब्ल्यू, दूसरा मैच सीहोर क्बल और आवासीय के अलावा तीसरा मैच आरएसआई एवं इछावर के मध्य खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें