सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, लगाए पौधे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2024

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, लगाए पौधे

Enviorament-day-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हर साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा एक दर्जन से अधिक छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती, चेतन चौधरी और युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव गुडगांव आदि मौजूद थे।


बुधवार को युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष श्री सिंह कांग्रेसजनों के साथ कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे थे, इस मौके पर उन्होंने पंडित श्री मिश्रा से भेंट की और विठलेश सेवा समिति के द्वारा बुधवार से आरंभ किए गए विश्व पर्यावरण दिवस के पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान पंडित श्री मिश्रा के साथ पौधा रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित श्री मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी पर्यावरण प्रेमियों एवं क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई, पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे जीवन, हमारी सृष्टि से है। स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के जीवन को सुगम बनाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता आशीष गहलोत, धर्मेन्द्र ठाकुर, चंदर ठाकुर, अमित पटेल, संदीप ठाकुर, मनीष मेवाड़ा, तनिष्क त्यागी, यश यादव, अक्षत सेंगर और अभिषेक लोधी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: