- आवासीय ने सीहोर क्लब को 2-0 से हराया, अनिकेत और काव्यांश ने एक-एक गोल किए
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही अंडर-12 बेबी लीग खेल मेला प्रतियोगिता का आयोजन जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में किया जा रहा है। इसमें रविवार को तीन मैच खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सीहोर क्लब और आवासीय के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आवासीय ने सीहोर क्लब को एक तरफा मैच में 2-0 से हराया। आवासीय की ओर से अनिकेत और काव्यांश ने एक-एक गोल किया। सीहोर क्लब की ओर से अनेक गोल के प्रयास किए थे। जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में हर दिन मुकाबले जबरदस्त हो रहे है। रविवार को दूसरे मैच में सीहोर बाइज ने इछावर टीम को तीन गोल से हराया। इसमें सीहोर बाइज की ओर से पहले ही हाफ में स्ट्राइकर अर्थव ने एक गोल किया था, वहीं उसके पश्चात ललित-अरफात ने भी एक-एक गोल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच आरएसआई-डीएसवाय के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में आरएसआई को डीएसवाय ने 5-2 के विशाल अंतर से हराया। इस मैच में डीएसवाय की ओर से सुशांत ने तीन गोल किए थे। वहीं वैष्णवी और शुभम ने एक-एक गोल किया। आरएसआई की ओर से संस्कार-वैभव ने एक-एक गोल किया। मैच के अंत में एसोसिएशन की ओर से प्रतियोगिता के प्रभारी मनोज दीक्षित मामा, कोच विपिन पवार आदि ने डीएसवाय के सुशांत के शानदार प्रदर्शन पर उत्साहवर्धन किया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि सोमवार को पहला मैच एमजी क्लब-डीएसवाय और दूसरा मैच आवासीय-सीहोर बाइज के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता में मैच पांच बजे से आरंभ हो जाते है। इससे पहले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें