विचार : मोदी जी की तीसरी पारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2024

विचार : मोदी जी की तीसरी पारी

modi-third-term
केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है और श्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है।वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकॉर्ड बनाया है।अभी तक यह रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम है। जनादेश के सामने नतमस्तक होकर प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि उनकी तीसरी  पारी कुछ नई और  बड़े फैसलों का गवाह बनेगी।ठीक है,बड़े फैसलों से ही बड़े लक्ष्यों को पाया जा सकता है।अगर ये बड़े फैसले घूम-फिर कर धर्म-कर्म अथवा मन्दिर-मस्जिद से जुड़े हुए रहे, तो याद रखने वाली बात है कि ऐसे फैसलों से जनता की भावनाओं को उद्वेलित कर उनके तात्कालिक फायदे हो सकते है, मगर कुल मिलकर कालान्तर में उन से देश और देश के बाहर बदमज़गी और कटुता का माहौल ही बनता है।फैज़ाबाद(अयोध्या) की सीट का हाथ से खिसक जाना इस बात का ज्वलंत उदाहरण है। सौमनस्यता से मेलजोल को बढ़ावा मिलता है और उससे सुखद वातावरण बनता है जबकि उग्रता तनाव को जन्म देती है। सौमनस्यता का दूसरा नाम ‘सब का साथ,सब का विकास’ ही तो है। असली विकास तो लोकहितकारी योजनाओं के कार्यान्वयन से ही होता है। इसी से बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार आदि पर रोक लगेगी।




—डा० शिबन कृष्ण रैणा—

कोई टिप्पणी नहीं: