- मुजफ्फरपुर में एक पत्रकार की हत्या निंदनीय, भाजपा-जदयू शासन में अपराधी बेलगाम
पुल निर्माण में घटिया सामानों का इस्तेमाल होता है. ठेकेदार से लेकर अधिकारियों और मंत्रियों की मिलीभगत होती है. निर्माण कार्य का एक बड़ा हिस्सा कमीशनखोरी में जा रहा है. इसलिए हमारी पार्टी मांग करती है कि पुल गिरने की उपर्युक्त घटनाओं की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, तभी सारा मामला खुलकर सामने आएगा और उसमें व्याप्त कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो सकता है. माले राज्य सचिव ने आगे कहा कि आज बिहार में अपराध चरम पर है. चुनाव के बाद हत्या की घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने एक पत्रकार की गला रेतकर हत्या कर दी गई. अपराध का तेजी से बढ़ता ग्राफ बेहद चिंताजनक है. इस पर तुरत नियंत्रण स्थापित होना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें