वाराणसी : बाबा विश्वनाथ धाम में मत्था टेकी नीता अंबानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जून 2024

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ धाम में मत्था टेकी नीता अंबानी

Mukesh-ambani-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी व रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी सोमवार की शाम काशी पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। नीता अंबानी ने अपने बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण बाबा के चरणों में समर्पित कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद वो गंगा आरती में शामिल हुईं। इस दौरान मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। नीता अंबानी सोमवार की शाम बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचीं। यहां से सड़क मार्ग से बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुईं।


इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज मैं अनंत और राधिका की शादी का निमंत्रण लेकर आई हूं, ताकि इसे भगवान को समर्पित कर सकूं...। नीता अंबानी ने कहा कि अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका की शादी के बाद एक फंक्शन काशी में जरूर करना चाहूंगी, शादी के बाद उनके साथ फिर काशी आऊंगी. अभी बेटे अनंत और राधिका की शादी के लिए आशीर्वाद मांगने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आई हूं.उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ से कामना है कि हमारे बच्चों और परिवार पर उनकी कृपा बनी रहे, इसके अलावा पूरे देश के लोगों पर भी महादेव का आशीर्वाद बना रहे. बता दें, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वो बेहद खुश नजर आईं. नीता अंबानी अपने बेटे की शादी का निमंत्रण काशी विश्वनाथ को देने के लिए पहुंची थीं. नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद कहा, ’मैं यहां 10 साल के बाद आई हूं , यह कॉरिडोर जो काशी विश्वनाथ का है, इसकी भव्यता देखकर बहुत खुशी हो रही है. पिछले 10 साल में वाराणसी का लुक बहुत बदल गया है. यहां काफी विकास हुआ है. साफ-सफाई देखकर भी बेहद खुशी हो रही है.’ आखिर में उन्होंने हर हर महादेव का जयकारा लगाया, बता दें, किसी भी शुभ कार्य से पहले अंबानी परिवार भगवान के दर पर जरूर पहुंचता है.


12 जुलाई को होगी अनंत और राधिका की शादी

रिलायंस  इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबईके जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी के बंधन में बंधेंगे. मेहमानों को ‘सेव द डेट’ (ैंअम ज्ीम क्ंजम) निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है.


3 दिन चलेंगे शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे. ये फंक्शन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन 12 जुलाई को शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा. पहले दिन 12 जुलाई को शुभ विवाह होगा और इसके लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस कोड रखा गया है. 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम होगा और इसके लिए इंडियन फॉर्मल ड्रेस कोड रहेगा. 14 जुलाई को मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन रखा गया है और इसके लिए इंडियन चिक ड्रेस कोड रखा गगया है।

कोई टिप्पणी नहीं: