वाराणसी : वाराणसी : सीईपीसी सदस्यों को व्यावसायिक वीज़ा जारी करने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 6 जून 2024

वाराणसी : वाराणसी : सीईपीसी सदस्यों को व्यावसायिक वीज़ा जारी करने की मांग

  • प्रशासनिक सदस्य संजय गुप्ता ने सीईपीसी चेयरमैन खजूरिया को सौंपा पत्र

Cepc-dimand-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक सदस्य संजय गुप्ता ने सीईपीसी चेयरमैन खजुरिया को पत्र सौंपकर सीईपीसी के सभी सदस्यां को व्यावसायिक वीज़ा जारी कराने की मांग की है। पत्र में संजय गुप्ता ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की क्षमता व्यावसायों को बढ़ावा देने और विस्तार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे उद्यमियों को नए बाजारों की खोज, महत्वपूर्ण संबंधों की स्थापना और अपने उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। संजय गुप्ता ने कहा कि हमारे सदस्यों, विशेष रूप से नवागंतुकों, स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों द्वारा सामना की जाने वाली प्रमुख चुनौतियों में से एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक व्यावसायिक वीज़ा प्राप्त करना है। सीईपीसी जैसी प्रतिष्ठित संगठन से सिफारिश पत्र प्राप्त करना उनके वीज़ा आवेदनों के स्वीकृत होने की संभावना को काफी बढ़ा सकता है। ऐसा पत्र न केवल उनकी विश्वसनीयता और यात्रा के उद्देश्य का प्रमाण होगा बल्कि उनके व्यावसायिक प्रयासों में सीईपीसी के समर्थन को भी उजागर करेगा। संजय गुप्ता ने चेयरमैन से आग्रह किया है कि इस प्रस्ताव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर मांग को पूरा कराएं। इससे कारपेट इंडस्ट्री के उद्यमी लाभान्वित होंगे।


संजय गुप्ता ने कहा कि एक परिपत्र जारी करें जिसमें सीईपीसी की सिफारिश पत्र प्रदान करने की तत्परता की पुष्टि हो। आप हमारे सदस्यों के लिए अधिक सहायक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे। यह पहल निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :

1. मनोबल बढ़ाना : सीईपीसी का समर्थन प्राप्त होने से नए और युवा उद्यमियों के बीच आत्मविश्वास और प्रेरणा बढ़ेगी।

2. व्यावसायिक वृद्धि को बढ़ावा देना : अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक आसानी से पहुंचने से व्यावसायिक विस्तार में सुविधा होगी, जिससे व्यापार के अवसरों में वृद्धि होगी।    

3. रोजगार सृजनः जैसे-जैसे व्यवसाय बढ़ेंगे, वे अधिक नौकरियों का सृजन करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से योगदान मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: