वहीं एक अन्य मुकाबला इनफर्नो नाइटस और इंविसिबल टाइटंस के मध्य खेला गया। इसमें इनफर्नो नाइटस ने यह मुकाबला 15 रन से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी इनफर्नो नाइटस ने की थी और सात ओवर में पांच विकेट खोकर 62 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंविसिबल टाइटंस ने 47 रन ही बना सकी। इसी प्रकार एक अन्य मुकाबला वोर्टेक्स और टर्बो चार्जर्स के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में वोर्टेक्स चैलेंजर्स 34 रन से जीती। इस मुकाबले में वोर्टेक्स चैलेंजर्स ने सात ओवर में तीन विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। इसमें सैफुद्दीन तेलवाल ने 27 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। विशाल रनों का पीछा करने उतरी टर्बो चार्जर्स 28 रन ही बना सकी। वहीं अंतिम मुकाबला वोर्टेक्स चैलेंजर्स और जेनिथ स्माशर्स के मध्य खेला गया। इस मैच में जेनिथ स्माशर्स पांच विकेट से जीता। इसमें वोर्टेक्स चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए थे। वहीं जेनिथ स्माशर्स ने 6.1 ओवर में जीत हासिल की।
सीहोर। उभरते खिलाडिय़ों को निखारने के लिए जिला मुख्यालय के समीपस्थ पचामा ब्लू वर्ड स्कूल के शानदार मैदान पर खेली जा रही सीहोर तोलोबा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के एक तरफा मुकाबले में इंविसिबल टाइटंस ने लाइटनिंग रेडर्स को छह विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, इस प्रतियोगिता में दो ओर टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता के अनेक मैच खेले गए थे। इसमें इंविसिबल और लाइटनिंग रेडर्स के मुकाबले खेला गया, इसमें लाइटनिंग रेडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सात ओवर में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंविसिबल ने यह मैच तीन ओवर में हासिल किया और छह विकेट से जीत हासिल की। इसके अलावा एक अन्य मुकाबला इनफर्नो नाइट्स और लाइटनिंग रेडर्स के मध्य खेला गया। जिसमें इनफर्नो नाइटस ने छह विकेट से जीत हासिल की। इसमें लाइटनिंग रेडर्स ने 37 रन बनाए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें