सीहोर : तीन दिवसीय इंटर सीबीए बैडमिंटन प्रतियोगिता के ओपन में प्रनिष्ठा मेवाड़ा बनी विजेता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

सीहोर : तीन दिवसीय इंटर सीबीए बैडमिंटन प्रतियोगिता के ओपन में प्रनिष्ठा मेवाड़ा बनी विजेता

Sehore-badminton
सीहोर। शहर के चर्च के समीपस्थ बैडमिंटन हाल में चर्च बैडमिंटन अकादमी के तत्वाधान में तीन दिवसीय इंटर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें करीब पांच दर्जन से अधिक बालक-बालिका वर्ग के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के ओपन में विजेता के रूप में प्रनिष्ठा मेवाड़ा रही। जिन्होंने उप विजेता अनिका शर्मा को 15 - 9, 15 -12 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए चर्च बैडमिन्टन अकादमी के कोच और संचालक हिमांशु मुकाती ने बताया कि शहर सहित आस-पास के खिलाडिय़ों को मंच देने और उनकी प्रतिभाओं को उभारने के लिए अकादमी के द्वारा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और युवा कल्याण विभाग सीहोर के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, जयंत दासवानी, डॉ. एफए कुरैशी, प्रदीप वशिष्ठ, मनोज दीक्षित मामा आदि ने पुरस्कारों का वितरण किया। कोच श्री मुकाती ने बताया कि लगातार तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में  अंडर-11 बालक-बालिका वर्ग, अंडर-13 बालक वर्ग, गल्र्स ओपन, अंडर-17-19 के अलावा एकल बालक और मैंस डबल आदि के मध्य मुकाबले खेले गए थे। अंडर-बालक में विजेता निवेद अग्रवाल, उपविजेता नेविध्या शर्मा। इन्होंने यह मुकाबला 15-10, 15-13, अंडर-11 बालिका वर्ग में विजेता शौर्या सिंह ठाकुर और उपविजेता आरना नरूला का था। जिसमें 15-9, 15-11, अंडर-13 बालक वर्ग में विजेता समर्थ टहलानी, उपविजेता निवेद अग्रवाल 15-13, 11-15, 15-10, अंडर-17 बालक, विजेता-साहिल वर्मा, उपविजेता निहित दुबे 15-13,12-15,15-10। अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता अनुज विश्वकर्मा, उपविजेता-सचिन मेवाड़ा, 15-12, 15-14 रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: