मधुबनी : मेगा ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जून 2024

मधुबनी : मेगा ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन।

  • पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत कुल 35 लाभूकों के बीच 249.27 लाख रू0 की राशि, पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत 22 लाभूकों के बीच 119.32 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई। पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 8 लाभूकों के बीच कुल 5.89 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई।

Loan-distribution-camp-madhubani
मधुबनी : जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन दिनांक-26.06.2024 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से समाहरणालय सभागार में किया गया। मेगा कैम्प में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी प्रबंधक, विभिन्न बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका के द्वारा भाग लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स से वर्तमान वित्तीय वर्ष में पी.एम.ई.जी.पी. एवं पी.एम.एफ.ई.योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स से इन दोनों योजनाओं अंतर्गत स्वयं ऋण आवेदन सृजन करने हेतु निदेशित किया गया।* *पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों को भी यथाशीघ्र ऋण स्वीकृति एवं विमुक्ति हेतु निदेश दिया गया। मेगा क्रेडिट कैम्प में पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत कुल 35 लाभूकों के बीच 249.27 लाख रू0 की राशि, पी.एम.ई.जी.पी. योजना अंतर्गत 22 लाभूकों के बीच 119.32 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई। जबकि पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 8 लाभूकों के बीच कुल 5.89 लाख रू0 की राशि ऋण के रूप में वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: