इस संबंध में जानकारी देते हुए क्लब की ओर से नटवर कुशवाहा ने बताया कि इसकी शुरूआत मैदान पर की गई। इस मौके पर क्लब के लोगों का कहना है कि जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है। इसलिए आज के दौर में पौधा रोपण होना जरूरी है। शुक्रवार की सुबह नपाध्यक्ष पिं्रस राठौर ने भी मैदान पर पौधा रोपण किया था। इस मौके पर डॉ. एफए कुरैशी, अनिल राय, मधुर विजयवर्गीय, डॉ. गौरव ताम्रकार, जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, प्रदीप वशिष्ठ, भारत गुप्ता, अजय अग्रवाल, भारत वारिया, दीपक शर्मा, पंकज, दिग्विजय सिंह, भागवत मालवीय, दिनेश राजपूत, प्रमोद राय, सौरभ झंवर, जितेन्द्र माहेश्वरी, वीरु वर्मा, दीनु राजपूत, केपी विश्वकर्मा, नवनीत तोमर, नटवर कुशवाहा, शैलू राय, महेश राणा, नितिन सोनी आदि शामिल थे।
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर बड़ी संख्या में नियमित रूप से बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ताजगी और शरीर को चुस्त रखने के लिए योगा, पैदल भ्रमण और खेल आदि की गतिविधि करते है। यहां पर आने वाले सभी ने गुड मार्निंग क्लब चर्च का गठन किया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी पौधारोपण का निर्णय भी लिया है। इसको लेकर क्लब द्वारा आगामी दिनों में अनेक पौधा का रोपण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें