नालंदा : 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 जून 2024

नालंदा : 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए।

Lok-shikayat-nalanda
नालंदा। आज सोमवार 10 जून को बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम 2015 के तहत श्री वैभव श्रीवास्तव , प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप  विकास आयुक्त, नालंदा द्वारा द्वितीय अपीलीय प्राधिकार का  सुनवाई करते हुए 26 परिवाद में आदेश पारित किए गए। परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत भू-लगान रसीद निर्गत किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया। परिवादी भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत नल जल का पाइप 3 फीट नीचे करने एवं स्वास्थ्य केंद्र भवन के अधूरा कार्यों को पूरा करा कर स्वास्थ्य केंद्र डुमरावाँ को देने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विशुनदेव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी रद्द किए जाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।  परिवादी रविंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत जमाबंदी में रैयत के नाम में त्रुटि से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी सुमति देवी द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

     

परिवादी राजकुमार प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत गलत तरीके से विद्युत शुल्क वसूलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी, बिहार शरीफ का रिपोर्ट परिवादी को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए गए ।परिवादी संजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण वाद चलाए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को निर्देशित किया गया । परिवादी शिवरानी देवी द्वारा दर्ज शिकायत अवैध कब्जा करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी धनंजय कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रामचंद्रपुर बस स्टैंड एवं उसके आसपास के इलाके में निजी बसों के द्वारा मल्टी टॉड हॉर्न के द्वारा ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मामले के निष्पादन के लिए यातायात थानाध्यक्ष को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया । परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत राशन कार्ड में कुमारी प्रगति गुप्ता का नाम जोड़कर 15 लोगों द्वारा अवैध रूप से अनाज उठाव करने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को जांच का निर्देश दिया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार पुजारी एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत जमीन की जमाबंदी कायम करने तथा मालगुजारी रसीद काटने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए  अंचलाधिकारी बेन को परिवादी साक्ष्य उपलब्ध कराएंगे ।

      

परिवादी संजय कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अवैध निर्माण से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया । परिवादी कुमारी रोजी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन के तहत खेसरा सुधार करने से संबंधित मामले  का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी राजगीर द्वारा सुधार की कॉपी परिवादी को उपलब्ध कराई जाए । परिवादी उमा भारती ,कृष्ण कुमार, राकेश कुमार एवं अन्य द्वारा दर्ज शिकायत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी हिलसा को अगली सुनवाई में समस्या सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया ।  परिवादी सुमित आनंद द्वारा दर्ज शिकायत गलत ढंग से दाखिल खारिज कर ऑनलाइन जमाबंदी से रकबा हटाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी विभाष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन हेतु अगली सुनवाई में फिर से रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया । परिवादी नवीन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत कांड संख्या 22 / 2024 में आवेदनकर्ता का नाम बदलने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।परिवादी राहुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर के वार्ड संख्या एक एवं दो में चिन्हित जगह पर सोलर लाइट नहीं लगाने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।

    

परिवादी संजय कुमार पांडेय द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी बेन से पुनः जांच रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी रामचंद्र चौधरी द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी अवधेश प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दाखिल खारिज का निष्पादन नहीं किए जाने से संबंधित मामले का निष्पादन के लिए अंचलाधिकारी सिलाव से पुनः रिपोर्ट की मांग की गई । परिवादी जुबैदा सलाम द्वारा दर्ज शिकायत चोरी का आरोप लगाकर परेशान करने से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया । परिवादी कृष्ण मोहन कुमार दास द्वारा दर्ज शिकायत धार्मिक न्यास की भूमि की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण से संबंधित मामले को निष्पादित किया गया ।  इस अवसर पर सहायक समाहर्ता,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: