फतेहपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2024

फतेहपुर : विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने वृक्षारोपण कर दिया संदेश

  • हुसेनगंज विधायक एवं सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने किया वृक्षारोपण

Tree-planting-fatehpur
फतेहपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुसेनगंज विधानसभा की विधायक एवं सपा नेत्री ऊषा मौर्य ने वृक्षारोपण करते हुए आम जनमानस को वृक्ष लगाने एवं उनको संरक्षित करने की अपील की है। बताते चलें कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को सपा नेत्री एवं विधायक ऊषा मौर्य ने रामपाल मौर्य महाविद्यालय, सुल्तानपुर घोष प्रांगण में वृक्षारोपण किया है। इस दौरान श्रीमती मौर्य ने विश्व पर्यावरण दिवस की सभी पर्यावरण प्रेमियों एवं प्रदेश प्रदेशवासियों सहित क्षेत्रवासियों को बधाई भी दी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण का सीधा संबंध हमारे जीवन, हमारी सृष्टि से है। स्वच्छ-सुरक्षित पर्यावरण सभी प्राणियों के जीवन को सुगम बनाता है। आगे कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्यिां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला। घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीन भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की जरूरत हैं, हमारे जीवन का आधार हैं। अमूमन सभी मजहबों में पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया है। भारतीय समाज में आदिकाल से ही पर्यावरण संरक्षण को महत्व दिया गया है। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों को पूजा जाता है। विभिन्न वृक्षों में विभिन्न देवताओं का वास भी माना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: