- अंतिम गेंद पर विवान ने लगाया चौका, रायल फाइटर ने वेरियर्स को तीन विकेट से हराया
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जारी एकलव्य क्रिकेट समर लीग का शुभारंभ शानदार तरीके से किया गया। इस मौके पर पहला मैच वेरियर्स स्कायड और रायल फाइटर के मध्य रोमांचक रूप से खेला गया। इसमें रायल फाइटर को मैच की अंतिम गेंद पर तीन रन चाहिए थे, लेकिन क्रीज पर आए विवान राय ने चौका मारकर अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई। मैच के शुभारंभ अवसर पर गुरुवार को जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय, सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, आशीष शर्मा,मनोज दीक्षित मामा, अभिषेक परसाई, एकलव्य अकादमी के संरक्षक जगदीश कुशवाहा, कोच अतुल कुशवाहा, सहायक कोच गौरव पिचोनिया, मदन कुशवाहा आदि यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। गुरुवार को खेले गए पहले मैच में वेरयिर्स ने निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 84 रन बनाए थे। इसमें अलिजर अली ने आठ गेंद पर 10 रन, कबीर शर्मा ने 17 गेंद पर 17 रन, हर्षल ने 10 रन बनाए थे। वहीं रायल फाइटर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिल वर्मा ने दो ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, तरुण कुशवाहा ने दो ओवर में 16 रन देकर एक विकेट और लक्ष्य ने दो ओवर में मात्र तीन रन देकर एक विकेट हासिल किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल फाइटर की टीम की शुरूआत खराब रही। उनके सलामी बल्लेबाज मुकुल कुशहाल को शून्य और क्रीज पर आए तरुण कुशवाहा को शून्य आउट किया, दोनों विकेट कबीर शर्मा ने प्राप्त किए। वहीं सलामी बल्लेबाज पियुष ने 17 गेंद पर 15 रन, अनिल वर्मा ने 23 गेंद पर 19 रन, लक्ष्य ने 13 गेंद पर 12 रन बनाए थे। इसके अलावा वरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अलिजर अली ने तीन ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट और कबीर शर्मा ने तीन ओवर में 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे।
आज होने वाले मुकाबले
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को एकलव्य क्रिकेट समर लीग के दौरान पहला मैच ब्लैक पैंथर और फ्युचर मैकर्स के अलावा दूसरा मैच स्पार्टन्स स्ट्राइकर-इलेवन लायंस के मध्य खेला जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें