फतेहपुर : न पर्चा भरा, न किया खर्चा, फिर भी नोटा का चर्चा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जून 2024

फतेहपुर : न पर्चा भरा, न किया खर्चा, फिर भी नोटा का चर्चा

nota-fatehpur
फतेहपुर। लोकसभा के इस चुनाव में जिन पंद्रह प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, उनमें सिर्फ तीन दावेदार ही ऐसे रहे जो नोटा से बाजी मारने में सफल रहे। वरना नोटा का ऐसा जादू चला कि बाकी के उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। जबकि बगैर पर्चा भरे, बगैर कुछ खर्च किए सियासी चर्चा के बाजार में नोटा अपनी मौजूदगी का एहसास कराता रहा। यही कारण रहा कि पहले राउंड से लेकर आखिरी राउंड तक वह चौथे स्थान पर काबिज रहा। चुनाव लङने वाले उम्मीदवार और पार्टी से खफा मतदाताओं का तबका इस चुनाव में अच्छा खासा सामने आया। नोटा की बात करें तो वह चौथे नंबर की पायदान पर काबिज नजर आया। पहले राउंड में 299 मत नोटा के हक में डाले गए। दूसरे राउंड में यह उछल कर 586 पर पहुंच गया। तीसरे राउंड में मत संख्या 862 हो गई। चौथे राउंड में नोटा को मिले वोट की तादाद 1149 जा पहुंची। पांचवें राउंड में 1429, छठवें राउंड में 1696, सातवें राउंड में नोटा पर अपना मत लुटाने वाले वोटरों की संख्या बढकर 2017 हो गई। आठवें राउंड में 2331, नौंवें राउंड में 2658,10 वें राउंड में 2971, 11 वें राउंड में 3278, 12 वें राउंड में 3608, 13 वें राउंड में 3984, 14 वें राउंड में 4266, 15 वें राउंड में नोटा का बटन दबाने वाली संख्या बढ़कर 4604 हो गई। इसी तरह 16 वें राउंड में 4920, 17 वें राउंड में 5271, 18 वें राउंड में 5588, 19 वें राउंड में 5960, 20 वें राउंड में 6293, 21 वें राउंड में 6587, 22 वें राउंड में 6884, 23 वें राउंड में 7169, 24 वें राउंड में 7402, 25 वें राउंड में 7658, 26 वें राउंड में 7808, 27 वें राउंड में 7978 और 28 वें राउंड में 8075 और अंतिम राउंड में 8120 तक पहुंच गया।


मोदी की मुहिम में रोड़ा अटकाने वाले होंगे चिन्हित 

भाजपा उम्मीदवार व दो बार से यहां की सांसद रहीं साध्वी निरंजन ज्योति ने अपनी हार को लेकर भितरघात पर हमला बोला। उन्होने कहा कि मोदी की मुहिम में जिन्होने रोड़ा अटकाया है वह सारे लोग चिन्हित किए जाएंगे। उन्हें साढ़े चार लाख वोट मिले हैं। जिसके लिए वह कार्यकर्ता, पदाधिकारी और मतदाता का आभार व्यक्त करती हैं। उनका कहना रहा कि उन्हें पंद्रह दिन से लग रहा था कि जरूर कुछ गड़बड़ है। उन्होने संविधान को लेकर अपनी राय शुमारी व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। शायद यह बात जनता ठीक से समझ नहीं सकी। साध्वी ने कहा कि भले ही वह चुनाव हार गई हैं, लेकिन उनका लगाव सीधे इस जिले से रहेगा। सरकार हमारी ही बननी है। इस मौके पर खागा विधायक कृष्णा पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: