नयी दिल्ली, चार जून, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में साफ संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार घटन के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से कवायद पर कोई भी फैसला इस विपक्षी गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे। राहुल गांधी ने संवादददाताओं से कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि ‘इंडिया’ गठबंधन की कल बैठक होगी, उसमें इस बारे में चर्चा होगी।’’ उनका कहना था, ‘‘यह चुनाव हमने भाजपा, हिंदुस्तान की संस्थाओं, शासन का ढांचा, सीबीआई, ईडी, आयकर और आधी न्यायपालिका के खिलाफ लड़ा। नरेन्द्र मोदी जी और अमित शाह जी ने संस्थाओं डराया और धमकाया।’’ उन्होंने कहा कि लड़ाई संविधान को बचाने की थी और संविधान बचाने में गरीबों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश ने साफ कह दिया है कि हम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को नहीं चाहते। जनता नहीं चाहती कि जिस तरह से पिछले 10 वर्षों देश को चलाया गया है, वैसे चलाया जाए।’’
मंगलवार, 4 जून 2024
सरकार गठन की कवायद पर कोई भी फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक मिलकर करेंगे: राहुल गांधी
Tags
# चुनाव
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें