ओमप्रकाश प्रजापति को राष्ट्रीय कवि संगम अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल ने पुरस्कृत किया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

ओमप्रकाश प्रजापति को राष्ट्रीय कवि संगम अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल ने पुरस्कृत किया।

Om-prajapati-honored
दिल्ली। राष्ट्रीय कवि संगम एवं नमन पूजन सामग्री के तत्वावधान में 30 जून 2024 को रोहिणी, दिल्ली में कवि सम्मलेन व सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगदीश मित्तल ने की, मुख्य अतिथि श्री अमित गोयल, कार्यक्रम के आयोजक पंडित नमन, विशेष आमंत्रण श्री राजेश चेतन, श्री अनिल रघुवंशी, आमंत्रित कवि श्री अशोक बत्रा, श्री सुदीप भोला, श्री मोहित शौर्य, श्री रोहित चौधरी, सुश्री नेहा शर्मा, सुश्री कल्पना शुक्ला, सुश्री प्रिनका राय रही और मंच का संचालन श्री दास आरोही आनंद ने किया। राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल द्वारा ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति को 5100/- ( इक्यावन सौ रुपये राशि ) व स्मृति चिन्ह भेट कर पुरस्कृत किया। ट्रू मीडिया के संपादक ओमप्रकाश प्रजापति को साहित्य, कला, संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया। ओमप्रकाश प्रजापति, ट्रू मीडिया समूह के प्रधान संपादक, मुद्रक, प्रकाशक, लेखक एवं एंकर है। ट्रू मीडिया समूह की शाखाएं ट्रू मीडिया पत्रिका, ट्रू मीडिया महिला काव्य मंच, ट्रू मीडिया चैनल, ट्रू मीडिया डिवाइन हैं। ओमप्रकाश प्रजापति को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, भागलपुर-बिहार द्वारा विद्यावाचस्पति एवं विद्यासागर मानद उपाधि प्राप्त है। आपके अथक प्रयासों द्वारा ट्रू मीडिया पत्रिका, इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस एवं गिलोबल बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित है। ओमप्रकाश प्रजापति को राष्ट्रीय साहित्य पद्म भूषण सम्मान, लाईफ टाईम अचिवमेंट अवार्ड, संपादक शिरोमणि, संपादक रत्न सम्मान, सलिला मीडिया सम्मान, प्रजापति रत्न सम्मान, राजेन्द्र यादव सम्मान, हिंदी रत्न सम्मान, भारतश्री अवार्ड, साहित्य पत्रकारिता सम्मान, पर्यावरणश्री सम्मान, हीरो में हीरा सम्मान, गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान, भारत गौरव सम्मान, दक्ष प्रजापति सम्मान जैसे सैकड़ो सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त है। ओमप्रकाश प्रजापति की स्वर्ण जयंति पर देश- विदेश की 105 संस्थाओं द्वारा शुभकाना संदेश प्राप्त हुए तथा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ। साहित्यकी कार्यक्रम के अंतर्गत ऑल इंडिया रेडिया दिल्ली पर ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा अनेक साहित्यकारों के साक्षात्कार और साहित्यीकी समाचार वाचन की प्रस्तुति दी है। प्रजापति के सानिध्य में पिछले एक वर्ष से ट्रू मीडिया स्टूडियो में ओपन माईक भी शुरू हुआ है तथा वृंदावन साहित्य महोत्सव और हरिद्वार साहित्य महोत्सव में अमेरिका, जापान, कोलंबिया और भारत के कोने- कोने से पधारे साहित्यकारों ने सिरकत की, जिसकी साहित्य जगत में खुरी- भूरी प्रशंसा की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: