फतेहपुर : थाना सुल्तानपुर घोष में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2024

फतेहपुर : थाना सुल्तानपुर घोष में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ

  • थानाध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी पुलिस स्टाफ ने थाना परिसर में किया वृक्षारोपण

Tree-planting-fatehpur
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे देश में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में शनिवार को थाना सुल्तानपुर घोष के थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। आगे कहा कि शासन -  प्रशासन के आह्वान पर तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष परिसर में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया जिसमें थाना परिसर में 500 से भी ज्यादा वृक्ष रोपित किए गए हैं। इस दौरान सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी ने क्षेत्रवासियों से अपने अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर थाना के समस्त स्टाफ सहित क्षेत्रीय पत्रकार, समाजसेवी, संभ्रांत लोगों सहित अन्य ने भाग लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: