मधुबनी : प्रशासनिक मुस्तैदी में शुरू हुआ सावन का मेला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

मधुबनी : प्रशासनिक मुस्तैदी में शुरू हुआ सावन का मेला

Sawan-mela-madhubani
मधुबनी, सम्पूर्ण जिले में उत्सव , उत्साह एवं शांतिपूर्ण  वातावरण में श्रावण सोमवारी पर्व मनाया जा रह। श्रावण माह की प्रथम  सोमवारी मेला में कल  देर शाम से ही अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद है। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं एसपी सुशील कुमार स्वयं देर रात्रि तक बिस्फी मेला क्षेत्र  की विधिव्यवस्था सहित प्रशासनिक तैयारियों का  जायजा लेते रहे ।डीएम -एसपी पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है। सीसीटीवी कैमरे एवम वीडियो ग्राफी फुटेज के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। गश्ती दल भी लगातार सक्रिय है। सभी स्थानों पर आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम मुस्तैद है।एसडीआरएफ की टीम  श्रावणी मेले को लेकर बलहा घाट , जयनगर, भैरवा सहित महत्वपूर्ण स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तरह मुस्तैद है। जिला नियंत्रण कक्ष पल पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष आपदा के दूरभाष नंबर 06276-222576 पर करे संपर्क। विधि व्यस्था के सम्पूर्ण वरीय  प्रभार में एडीएम शैलेश कुमार एवं एसडीपीओ मुख्यालय रश्मि पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है,साथ ही लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा ले रहे है साथ ही प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो के प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर उनकी उपस्थिति का भी जायजा ले रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: