भदोही : रजा खां दोबारा चुने गए एकमाध्यक्ष, फूलमालाओं से किया गया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

भदोही : रजा खां दोबारा चुने गए एकमाध्यक्ष, फूलमालाओं से किया गया स्वागत

  • उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव पीयूष बरनवाल, संयुक्त सचिव उमेश कुमार शुक्ला व कोषाध्यक्ष कुंवर शमीम अंसारी सहित 20 कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत
  • साधारण सभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के घाटे वाली बजट को भी मिली मंजूरी

Raza-khan-bhadohi-acma
भदोही। अखिल भारतीय कालीन निर्माण संघ (एकमा) के साधारण सभा में रजा खां को दोबारा अध्यक्ष चुना गया है। जबकि उपाध्यक्ष राजेश कुमार, मानद सचिव पीयूष बरनवाल, मानद संयुक्त सचिव उमेश कुमार शुक्ला व मानद कोषाध्यक्ष शमीम अंसारी सहित 20 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के पूर्व सीनियर प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, अरशद वजीरी, असलम महबूब, अशफाक अहमद अंसारी, इम्तियाज अहमद, अब्दुल सत्तार अंसारी, असीम अंसारी बॉबी, सादिक अली, तनवीर हुसैन, केएस तिवारी, ओपी गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, सुजीत जायसवाल, भरतलाल मौर्य, अमित मौर्य, पंकज बरनवाल, आरके बोथरा, राशिद अंसारी व शाहिद अंसारी शामिल हैं। चुने हुए पदाधिकारियों व सदस्यों का फूल माला पहना कर स्वागत गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।


मर्यादपट्टी स्थित कालीन भवन के एकमा सभागार में शनिवार को आयोजित साधारण सभा में वर्ष 2024-25 व 2025-26 के लिए घाटे का बजट प्रस्ताव पारिण करने के बाद नए पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों के चयन के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गयी। पैनल में एकमा के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली अंसारी, राजाराम गुप्ता, प्रकाश चंद जायसवाल, ओंकारनाथ मिश्र व विनय कपूर शामिल थे। पैनल की मंत्रणा  के बाद अध्यक्ष सहित सभी पदों व कार्यकारिणी सदस्यो का ऐलान किया गया। इसके पूर्व वर्ष 2023-24 से संबंधित आय-व्यय को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की प्रस्तुति के बाद उसकी स्वीकृति प्रदान की गई। एकमा के मानद सचिव असलम महबूब ने वार्षिक रिपोर्ट को रखा। इन दो वर्षों में एकमा द्वारा कराए गए कार्यों व उपलब्धियों पर उनके द्वारा विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्होंने बताया कि यह 16,33,000.00 आय वाले बजट के सापेक्ष 24,12,000.00 रुपए व्यय वाला बजट है। यह बजट 7,79,000.00 रुपए के घाटे का है। इस मौके पर सीए केपी दुबे, हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी, जय प्रकाश गुप्ता, आलोक बरनवाल, विमल बरनवाल, नीरज बरनवाल, हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, रवि पाटोदिया, हाजी अब्दुल रब अंसारी, शिवसागर तिवारी, एजाज अहमद अंसारी- अंसारी फ्लोर रग्स, राशिद मलिक, रोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। इस दौरान सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्यों का भी अभिनंदन किया गया। जिसमें रोहित गप्ता, संजय गुप्ता व असलम महबूब आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: