वाराणसी : कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला ’उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2024

वाराणसी : कमिश्नर कौशल राज शर्मा को मिला ’उत्कृष्ट सेवा सम्मान’

  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया सम्मान

Kaushal-raj-sharma
वाराणसी (सुरेश गांधी) राजभवन लखनऊ में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के वार्षिक सभा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा किये गये जनहित के कार्यों के लिए दिया गया है। राज्यपाल द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ उत्कृष्ट सेवा सम्मान पत्र भी दिया गया। बता दें, कोविड के दौरान मंडलायुक्त के निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा जरूरतमंद लोगों को विशेष मदद की गयी थी। गरीब, असहाय व अन्य जरुरतमंद लोगों को रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से निःशुल्क दवा वितरण और इलाज के साथ ही निःशुल्क भोजन, पोषण पोटली व अन्य सेवाएं उपलब्ध कराया गया। अति कुपोषित बच्चों व टीबी मरीजों को भी पोषण पोटली निःशुल्क वितरित किया गया। उस दौरान उनके निर्देशन में रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से सभी कोविड का इलाज कर रहे सरकारी व चैरिटेबल हॉस्पिटल को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, वेपोराईज़र व अन्य जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क दवा भी उपलब्ध कराया गया। उनके निर्देशन में शहर की विभिन्न संस्थाओं को प्रेरित कर क्रमिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर थालेसेमिया व कैंसर पीड़ित मरीजों को भी निःशुल्क रक्त दिया गया। मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा को प्रदान उत्कृष्ट सेवा सम्मान वाराणसी रेडक्रॉस सचिव डॉ संजय राय, वेदमूर्ति शास्त्री, श्रीभाल शास्त्री ने राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल महोदया व उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के हाथों प्राप्त किया। राजभवन लखनऊ में आयोजित उक्त कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री व प्रदेश रेडक्रॉस चेयरमैन श्री ब्रजेश पाठक, रेडक्रॉस महासचिव डॉ हिमा बिंदु नाइक सहित अन्य विशिष्ट लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: