सीहोर। किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए मोदी सरकार ने जो वायदा किया था उससे मुकरने के खिलाफ संयुक्त किसान मोचाज़् फिर से किसानों की समस्याओं को लेकर मैदान में उत्तर आया है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांत महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी सीहोर बड़ी संख्या में किसानों के साथ पहुंचे और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर उनके ओएसडी राजेंद्र जैन सहित अलोक शर्मा सांसद, दर्शन पाल सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, अशोक सिंह यादव राज्यसभा सांसद को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांत महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी ने कहा कि एनडीए-2 सरकार को एसकेएम और केन्द्र सरकार के बीच 9 दिसंबर 2021 को हुए समझौते के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें हमारी लंबे समय से लंबित माँग जैसे कि लाभकारी और गारंटी एमएसपी के साथ खरीद, व्यापक ऋण माफी, विजली के निजीकरण को निरस्त करना आदि शामिल हैं। आंदोलन के दौरान 736 शहीदों के सर्वोच्च बलिदान और 384 दिनों 26 नवंबर 2020 से 11 दिसंबर 2021 तक दिल्ली की सीमाओं पर लगातार और उग्र संघर्ष में भाग लेने वाले लाखों किसानों की पीड़ा की पृष्ठभूमि में, इस समझीते पर भारत सरकार के कृषि विभाग के सचिव ने हस्ताक्षर किए थे। बैरागी ने कहा कि वर्तमान में भारत के मेहनतकश नागरिक व्यापक ऋणग्रस्तता, वेरोजगारी और महंगाई जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भारत में प्रतिदिन 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। तीव्र कृषि संकट, किसानों की आत्महत्या, ग्रामीण से शहरी संकट पलायन और बढ़ती आय और धन असमानता को हल करने के लिए नीतियों में बदलाव करने की मांग हमारे द्वारा की गई है।
शुक्रवार, 19 जुलाई 2024
Home
मध्य प्रदेश
सीहोर : संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सांसदों को घेरा, केंद्र सरकार ने की किसानों से वादा खिलाफी
सीहोर : संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सांसदों को घेरा, केंद्र सरकार ने की किसानों से वादा खिलाफी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें