सीहोर : संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सांसदों को घेरा, केंद्र सरकार ने की किसानों से वादा खिलाफी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

सीहोर : संयुक्त किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सांसदों को घेरा, केंद्र सरकार ने की किसानों से वादा खिलाफी

Farmer-protest-sehore
सीहोर। किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए मोदी सरकार ने जो वायदा किया था उससे मुकरने के खिलाफ  संयुक्त किसान मोचाज़् फिर से किसानों की समस्याओं को लेकर मैदान में उत्तर आया है। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांत महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी सीहोर बड़ी संख्या में किसानों के साथ पहुंचे और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर उनके ओएसडी राजेंद्र जैन सहित अलोक शर्मा सांसद, दर्शन पाल सांसद,पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, अशोक सिंह यादव राज्यसभा सांसद को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया। संयुक्त किसान मोर्चा के प्रांत महा सचिव प्रहलाद दास बैरागी ने कहा कि एनडीए-2 सरकार को एसकेएम और केन्द्र सरकार के बीच 9 दिसंबर 2021 को हुए समझौते के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया, जिसमें हमारी लंबे समय से लंबित माँग जैसे कि लाभकारी और गारंटी एमएसपी के साथ खरीद, व्यापक ऋण माफी, विजली के निजीकरण को निरस्त करना आदि शामिल हैं। आंदोलन के दौरान 736 शहीदों के सर्वोच्च बलिदान और 384 दिनों 26 नवंबर 2020 से 11 दिसंबर 2021 तक दिल्ली की सीमाओं पर लगातार और उग्र संघर्ष में भाग लेने वाले लाखों किसानों की पीड़ा की पृष्ठभूमि में, इस समझीते पर भारत सरकार के कृषि विभाग के सचिव ने हस्ताक्षर किए थे। बैरागी ने कहा कि वर्तमान में भारत के मेहनतकश नागरिक व्यापक ऋणग्रस्तता, वेरोजगारी और महंगाई जैसी गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। भारत में प्रतिदिन 31 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। तीव्र कृषि संकट, किसानों की आत्महत्या, ग्रामीण से शहरी संकट पलायन और बढ़ती आय और धन असमानता को हल करने के लिए नीतियों में बदलाव करने की मांग हमारे द्वारा की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: