मुंबई : बिरला ओपस के प्रतिष्ठित ब्रैंड एक्सपो का मुंबई में आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 जुलाई 2024

मुंबई : बिरला ओपस के प्रतिष्ठित ब्रैंड एक्सपो का मुंबई में आयोजन

Brand-expo-mumbai
मुंबई (अनिल बेदाग): आदित्य बिरला ग्रुप ने इस साल फरवरी में ‘बिरला ओपस’ के लॉन्च के साथ डेकोरेटिव पेंट उद्योग में प्रवेश किया था। भारत का अग्रणी पेंट ब्रांड बनने के उद्देश्य के साथ बिरला ओपस बहुत सफल हुआ। 145 से ज्यादा उत्पादों और 1200 एसकेयू, 2300 से ज्यादा टिंटेबल कलर विकल्पों के साथ बिरला ओपस को देश में पहले दिन से ही सभी ने बहुत पसंद किया। बिरला ओपस के उत्पाद भारत के सभी ग्राहकों को उपलब्ध कराने, और व्यापारी समुदाय तक अपनी विस्तृत उत्पाद श्रृंखला पहुँचाने के लिए बिरला ओपस देश में 120 से ज्यादा ब्रैंड एक्सपो आयोजित कर चुका है। बिरला ओपस की प्रतिष्ठित ब्रैंड एक्सपो का मुंबई में आयोजन 16 और 17 जुलाई, 2024 को ताज लैंड्स एंड में हुआ। इस दो दिवसीय ब्रैंड एक्सपो का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय, खासकर डीलर्स, पेंटर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाईनर्स के साथ अपने संबंधों को मजबूत करना और उन्हें बिरला ओपस के उत्पाद और इनके अद्वितीय सेलिंग पॉइंट्स का प्रदर्शन करना था।


इन दो दिनों के दौरान बिरला ओपस मुंबई एक्सपो में व्यापार जगत के सदस्यों और मीडिया ने हिस्सा लिया और ब्रैंड के उत्पादों एवं उनके अनुभवों की प्रशंसा की। यह आयोजन बाहर सफल रहा। यहाँ मौजूद लोगों और बिरला ओपस के सीईओ - रक्षित हरगवे को एक्सपो के विशेष वॉक-थ्रू भी दिखाए गए। इस आयोजन की सफलता के साथ प्रमुख हितधारकों के साथ महत्वपूर्ण जुड़ाव विकसित हुआ। इस एक्सपो में इनोवेशन और रचनात्मकता के साथ भारत के रंगों, बारीकियों और संस्कृतियों तथा वैश्विक रुझानों के नाम पर भी शेड्स प्रदर्शित किए गए। बिरला ओपस ने अपने शेड कैटलॉग में कुछ शेड मुंबई को भी समर्पित किए। बिरला ओपस ने इस शहर के समृद्ध इतिहास, जीवंत संस्कृति, गलियों के बाजार की चहल-पहल से प्रेरित अद्वितीय शेड्स की एक श्रृंखला पेश की। इसमें ‘मुंबई एट मिडनाइट’, ब्रेकफास्ट इन साउथ बॉम्बे, बॉम्बे मॉनसून के सॉफ्ट कलर्स से लेकर ‘मुंबई मैंग्रोव्स’, 'बॉम्बे वेलवेट' के वार्म टोन शामिल हैं, जिनमें हर शेड इस गतिशील शहर के जीवन का सार दर्शाता है। यहाँ मौजूद मीडिया और व्यापारिक समुदाय ये अद्भुत रंग देखकर बहुत प्रभावित हुए, और बिरला ओपस मुंबई में अपनी एक्सपो के साथ व्यापार एवं मीडिया जगत में सुर्खियों में आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं: