मधुबनी : महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जुलाई 2024

मधुबनी : महागठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

Mahagathbandhan-protest-madhubani
मधुबनी, इंडिया गठबंधन ,बिहार महागठबंधन दलों के संयुक्त आह्वान पर  बढ़ते आपराधिक घटनाओं, हत्या ,लूट , लचर कानून व्यवस्था एवं शासकीय विफलता के खिलाफ राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव, भाकपा जिला सचिव मिथिलेश झा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र, भाकपा माले के श्याम पंडित, वीआईपी के जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सहनी, विष्णुदेव चौधरी, बीर बहादुर राय, पूर्व विधायक सीताराम यादव, उमाकांत यादव , रामवतार पासवान के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया । बक्ताओ ने कहा की बिहार में इन दिनों जिस तरह से अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उसे वर्तमान एनडीए सरकार रोकने में पूरी तरह असमर्थ साबित हुई है। सत्ता के संरक्षण में अपराध फल-फूल रहा है। राज्य में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं के कारण नागरिक समाज दहशत में है। अब तो घर के अन्दर भी लोग सुरक्षित नहीं हैं। नाबालिग बच्चियां भी घर से निकलने में अपने को भयभीत महसूस करती है। वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या का प्रसंग हो बिहार की अन्य घटना सम्पूर्ण बिहार दिन-ब-दिन इस तरह की घटनाओं से डर के माहौल में जीने को मजबूर है। बिहार में दिन-दहाड़े फिरौती और हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। आज  दलित, आदिवासी, अतिपिछड़ा और पिछड़े समाज की महिलाएं, बलात्कार, दमन और घुटन में जीने को अभिशप्त हैं। पूरा शासन-प्रशासन ध्वस्त हो चुका है। यहां तक की समाज का कोई भी वर्ग इस शासन-प्रशासन में सुरक्षित नहीं है। बिहार की एनडीए सरकार इन सम्पूर्ण घटनाओं पर मूकदर्शक बनी हुई है। हम महागठबंधन के घटक दल बिहार में जारी इन घटनाओं के लिए अपराधियों और उनकी संरक्षक बनी एनडीए सरकार के इस संवेदनहीनता की निंदा करते हैं। प्रतिरोध सभा में राजद के राजकुमार यादव, रामकुमार यादव, संतोष यादव, रेणु यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र प्रसाद यादव, पवन यादव, पप्पू यादव, सीपीआई के  बिहार महिला समाज के महासचिव राजश्री किरण,जिला सचिवमंडल सदस्य मनोज मिश्रा , राकेश कुमार पांडेय , लक्ष्मण चौधरी , कृपानंद आजाद , बेनीपट्टी अंचल मंत्री आनंद कुमार झा , जिला परिषद सदस्य अजय कुमार वर्मा , पंडौल अंचल मंत्री लक्ष्मण चौधरी , ट्रेड यूनियन महासचिव सत्यनारायण राय , गणेश झा , बलराम यादव , हरिनाथ यादव , मो दाऊद, राजेंद्र मिश्र, भाकपा माले के पूर्णेन्दु कुमार ,बिश्मभर कामत ने प्रतिरोध सभा का नेतृत्व किया। राजद के ओमप्रकाश यादव रुदल यादव, चंद्र किशोर मंडल, जय जयराम यादव, रामसागर पासवान, गुलजार अहमद, देवनारायण यादव, देवनारायण साह, रामवरण राम, शिवशंकर यादव, सहित सैकड़ों लोग में मार्च में भाग लिए ।

कोई टिप्पणी नहीं: