वाराणसी : शिक्षण संस्थाओं में रैगिंग रोकने की तत्काल हो प्रभावी कार्यवाही : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जुलाई 2024

वाराणसी : शिक्षण संस्थाओं में रैगिंग रोकने की तत्काल हो प्रभावी कार्यवाही : डीएम

Stop-ranging-varanadi-dm
वाराणसी। उच्च शिक्षण संस्थानों में रैंगिग रोके जाने हेतु एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि  समस्त उच्च शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग कमेटी का गठन कर रैगिंग रोकने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। कमेटी सतर्क रहे, शिक्षण संस्थानों में कोई भी रैगिंग न होने दे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छात्र-छात्राओं को बुलाकर उनसे इसके विषय में पूछा जाए । इसके साथ ही शिकायत बॉक्स भी रखा जाए ताकि जो  छात्र-छात्राएं अपनी शिकायतें सामने आकर नहीं कह सकते वे शिकायत लिखकर बॉक्स में डाल सकें। उन्होंने कहा रैगिंग रोकना हम सभी की जिम्मेदारी है। प्रत्येक शिक्षण संस्थान अपने कैंपस ने इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एडीएम सिटी, डीसीपी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, सहित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, नज्में आला अलजामिया सलफिया,रेवाड़ी तालाब के प्रतिनिधि सहित युवा कल्याण विभाग, एलआईयू आदि के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: