दरभंगा : डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का पैकेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

दरभंगा : डीसीई की छात्रा आदिति प्रकाश को मिला 43 लाख रुपये का पैकेज

  • पूर्व में भी टॉप कम्पनिया जैसे माइक्रोसॉफ़्ट तथा सर्विस नाऊ में कर चुकी है इंटर्नशिप

Darbhanga-aditi-offer
दरभंगा : दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (डीसीई) की छात्रा आदिति प्रकाश ने पूरे बिहार में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्हें 43 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव मिला है, जो अब तक का सबसे अधिक पैकेज है। आदिति कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग की छात्रा हैं और सत्र 2020-24 में अध्ययनरत हैं।


आदिति पहले भी माइक्रोसॉफ़्ट जैसी शीर्ष कंपनी में इंटर्नशिप कर चुकी हैं, जहां उन्हें सवा लाख रुपये प्रति माह स्टायपेंड मिलता था। अपने सातवें सेमेस्टर में उन्होंने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी सर्विस नाऊ में छह महीने की इंटर्नशिप की, जहां उन्हें लाखों में स्टायपेंड ऑफर किया गया। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद, सर्विस नाऊ ने उन्हें एसोसियेट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर 43 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर स्थायी नौकरी का प्रस्ताव दिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने आदिति को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज मो. आलिमुल्लाह अनवर एवं प्रफुल चंद्र ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि आदिति ने अपने मेधा और कठिन परिश्रम से एक शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है, जो बाकी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

कोई टिप्पणी नहीं: