मधुबनी : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के पदाधिकारियों ने किया जिले के युवाओं का मार्गदर्शन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जुलाई 2024

मधुबनी : जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के पदाधिकारियों ने किया जिले के युवाओं का मार्गदर्शन।

  • आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना से संबंधित सवालों को लेकर जिला प्रशासन के के फेसबुक पेज  से हुए रूबरू।

Youth-awareness-madhubani
मधुबनी, समाहरणालय स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय से जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक अखिलेश कुमार भारती व कुशल युवा प्रोग्राम योजना की सहायक प्रबंधक स्मृति ने जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से लाइव होकर जिले के युवाओं का मार्गदर्शन किया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित जिले के युवाओं के सवालों के जवाब विभाग के पदाधिकारियों ने दिए। विभाग के प्रबंधक अखिलेश कुमार भारती के बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण अधिकतम चार लाख रूपये तक स्वीकृत की जाएगी। इस ऋण राशि पर अधिस्थगन अवधि जो कि पाठ्यक्रम समाप्ति से एक वर्ष तक अथवा आवेदक के नियोजित होने के अधिकतम 6 माह (जो सबसे पहले हो) तक ब्याज की राशि देय नहीं होगी। इस ऋण राशि पर सरल ब्याज की दर 4 प्रतिशत होगी। इसके अंतर्गत महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों को मात्र 1 प्रतिशत सरल ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत् अब तक जिले के 11,689 लाभार्थियों को आर्थिक ऋण मुहैया करवाया जा चुका है। कुशल युवा प्रोग्राम की सहायक प्रबंधक स्मृति ने बताया कि कुशल युवा प्रोग्राम के तहत् युवाओं को कंप्यूटर का बेसिक, इंग्लिश स्पोकन, हिंदी भाषा, संचार कला इत्यादि सीखाया जाता है। उक्त विमर्श लाइव का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने किया। मौके पर प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमन कुमार आकाश समेत विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: