संस्मरण : कई छोटे-बड़े द्वीप-उपद्वीप विख्यात - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

संस्मरण : कई छोटे-बड़े द्वीप-उपद्वीप विख्यात

Andman-nicobar-iceland
केंद्र-शासित राज्य अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर के आसपास कई छोटे-बड़े द्वीप-उपद्वीप हैं जो अपनी ऐतिहासिकता, समुद्रीय शोभा-श्री, घने जंगलों, हरियाली और वानस्पतिक सम्पदा के लिए विख्यात हैं। इन्हीं द्वीपों में एक है ‘मुंडा पहाड़ द्वीप’ जिसे ‘चिड़िया द्वीप’ के नाम से भी जाना जाता है। आज इस द्वीप को देखने का अवसर मिला। समुद्र का फेनिल जल, ठाठें भरती समुद्र की लहरें, दूर-दूर तक फैला समुद्र का थिरकता पानी आदि देख-देख कर प्रकृति के इस असभुत नजरे को देख हृदय आनंद से भर गया। सच पूछा जाय तो पोर्ट-ब्लेयर की यात्रा पोर्ट-ब्लेयर के पास सबसे लोकप्रिय और सबसे शांत पर्यटन स्थल मुंडा पहाड़’ अथवा ‘चिड़िया टापू’ की यात्रा के बिना अधूरी मानी जायगी। ‘चिड़िया टापू’ के पास एक राष्ट्रीय ख्याति का जैविक उद्यान भी  है, जो अपने आप में एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र है। बेटी अपर्णा बराबर  हमारे साथ रहती है । पोर्ट ब्लेयर में अभी तक हमारे पर्यटन का जिस खूबी और रुचि के साथ उसने संचालन/कार्य-सम्पादन किया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है।कहती है अपने समय में आपने मुझे बहुत घुमाया-फिराया है,अब मेरा समय आया है आपको घुमाने-फिराने और सेवा करने का।बिटिया अपर्णा और उसके परिवार को खूब सारा आशीर्वाद।



(डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

कोई टिप्पणी नहीं: