- हमारे क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर
प्रतियोगिता के आयोजक प्रिंस राठौर छोटे ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हैदराबाद, बनारस, महाराष्ट्र, बैतूल, भोपाल के रुस्तम पहलवान अपना दम दिखाया, वहीं सीहोर के भी युवा चैंपियन पहलवान विशेष रूप शामिल थे। शहर के युवा पहलवानों में दंगल को लेकर काफी उत्साह था। कार्यक्रम का उद्देश्य शहर का नाम पहलवानी में कायम बना रखने के लिए और युवा पहलवानों का उत्साह बढाने के लिए किया गया था। कार्यक्रम आयोजक नीलेश राठौर, छोटा प्रिंस राठौर, सत्यम राठौर, दीपांशु राठौर, हर्ष मेवाड़ा, सुरेंद्र सोनी, आकाश रजक सहित हिंद रक्षक युवा समिति के सदस्य शामिल थे। सीहोर के सारे अखाड़े के पहलवान खलीफा उस्ताद भी इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया। इसमें पप्पू पहलवान, गोविंद पहलवान, अजय बड़े भाई पहलवान, राजू पहलवान, किशन पहलवान अपने-अपने अखाड़ों के पहलवानों को लेकर आए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता सन्नी महाजन, वरिष्ठ समाजसेवी सतीश राठौर, प्रेम पहलवान, राजू पहलवान, पप्पू पहलवान, दीपक बडोदिया, कृष्ण पाल, राजू पहलवान आदि ने किया था। इसके पश्चात संचालन नीलेश राठौर और अखिलेश पहलवान ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें