मुंबई : ओटीटी एडिशन के साथ "टॉयफ़ा 2023" को किया रीलॉन्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

मुंबई : ओटीटी एडिशन के साथ "टॉयफ़ा 2023" को किया रीलॉन्च

Toifa-award
मुंबई (अनिल बेदाग) : मिस्टर शिवाकुमार सुंदरम (सीईओ- पब्लिशिंग) और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सिद्धार्थ रॉय कपूर (फाउंडर, रॉय कपूर फिल्म्स), और शिबाशीष सरकार (प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट) ने टॉयफ़ा ओटीटी एडिशन 2023 के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इंडिया के टॉप पब्लिशिंग हाउस और जो बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड का हिस्सा है, ने टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवॉर्ड्स (टॉयफ़ा)  की वापसी की घोषणा की है। जिसमें इस बार नए एडिशन का फॉक्स स्ट्रीमिंग सर्विसेज (ओटीटी) पर है। टॉयफ़ा एडिशन का खास मकसद हिंदी फिल्म और सीरीज के एक्टिंग, कंटेंट क्रिएशन और टेक्निकल स्किल्स में मौजूद बेहतरीन टैलेंट का जश्न मनाना और सम्मानित करना है। यह अवार्ड ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 1 जनवरी, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच प्रीमियर होने होने वाली फिल्मों और सीरीज को दिया जाएगा। 


मुंबई में होस्ट किए गए कांफ्रेंस में बीसीसीएल कॉरपोरेट के सीईओ मिस्टर शिवकुमार सुंदरम, मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर जो एडवाइजरी काउंसिल मेंबर है और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के एमिनेंट मेंबर्स मिस्टर शिबाशीष सरकार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन मेंबर्स ने अपना उत्साह और समर्थन दिखाते हुए कहा कि नए टॉयफ़ा का लॉन्च, इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के गतिशील विकास का जश्न मनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा। मिस्टर शिवकुमार सुंदरम (बी सी सी एल कॉरपोरेट के सीईओ) ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स  इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक जरूरी अवार्ड प्लेटफॉर्म बन गया है। इस साल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती इंपोर्टेंस को देखते हुए, हमें टॉयफ़ा हिंदी ओटीटी एडिशन लॉन्च करने की खुशी है। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मिलकर एक मुश्किल वोटिंग प्रोसेस के जरिए, हम ओटीटी पर 28 अलग-अलग अवॉर्ड कैटिगरीज में आउटस्टैंडिंग टैलेंट का जश्न मनाएंगे।" प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट शिबाशीष सरकार ने भी शेयर करते हुए कहा है, "हम TOIFA ओटीटी अवार्ड्स के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं और हमें पूरा विश्वास है कि ये अवार्ड्स स्ट्रीमिंग स्पेस में बेहतरीन काम को एक प्रमाणिक और सम्मानजनक पहचान देंगे। खास बात यह है कि जूरी/अकादमी जो प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्यों से बनी है, वह अलग-अलग अवॉर्ड कैटेगरीज पर वोट करेंगे।


एडवाइजरी काउंसिल मेंबर सिद्धार्थ रॉय कपूर का कहना है, "सिद्धार्थ रॉय कपूर - एडवाइजरी काउंसिल मेंबर के रूप में, मैं टॉयफ़ा ओटीटी अवार्ड्स के साथ पार्टनरशिप करने के लिए बहुत खुश हूं। मैं मजबूती से विश्वास करता हूं कि टॉयफ़ा अपने अनोखे कैटिगरीज के लिए उत्कृष्टता के साथ-साथ, स्ट्रीमिंग सेक्टर में जो बेस्ट है उसे सम्मान प्रदान करेगा। यह पार्टनरशिप हमारी एक समानता वाली दृष्टि को दर्शाती है कि हम किस तरह से इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने वाली रचनात्मकता और नई सोच को सम्मनित करते हैं।" टॉयफ़ा अकादमी, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ मिलकर खास तौर से बनाया गया है, जो नए स्टाबर्ड सेट करने और इंडस्ट्री में अनमैच्ड क्रेडिनिलिटी और पहचान दिलाने के लिए डेडीकेटेड है। इस पार्टनरशिप का मक्सद अवॉर्ड्स की प्रतिष्ठा को मजबूत करना, साथ ही इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में इसकी जगह को मजबूत करना है। नए तरह के अवार्ड्स के पीछे यह विजन है कि यह क्रेडिबल अवॉर्ड्स के जरिए सम्मान प्रदान करे जो इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हर पहलू को कवर करे। इसका उद्देश्य यह है कि यह एक मंच प्रदान करे जो एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में सबसे अच्छा काम दिखा सके, और यह सुनिश्चित करे कि हर फील्ड में आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूटर को पहचान और सम्मान मिले। ओटीटी एडिशन में कई नई अवांट-गार्डे कैटेगरीज शामिल होंगी जो देखे जाने वाले कंटेंट में होने वाले बदलाव को प्रतिबिंबित करेंगी। ऐसे में पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड्स की मुख्य कैटिगरीज में शामिल हैं : 

मेल एक्टर - वेब फिल्म

 फीमेल एक्टर - वेब फिल्म 

मेल एक्टर - वेब सीरीज 

फीमेल एक्टर - वेब सीरीज


दूसरे अवार्ड कैटिगरीज इस प्रकार हैं:

टेक्निकल

एक्सीलेंस इन बैकग्राउंड स्कोर 

एक्सीलेंस इन कॉस्ट्यूम डिजाइन 

एक्सीलेंस इन कास्टिंग असेंबल: वेब सीरीज 

एक्सीलेंस इन सिनेमैटोग्राफी 

एक्सीलेंस इन विजुअल इफेक्ट्स 

एक्सीलेंस इन राइटिंग 

एक्सीलेंस इन एडिटिंग


वेब फिल्म्स 

एक्टिंग एक्सीलेंस (फीमेल)

एक्टिंग एक्सीलेंस (मेल)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

 एक्टिंग एक्सीलेंस सपोर्टिंग रोल (मेल)

 एक्टिंग एक्सीलेंस इन नेगेटिव रोल

एक्टिंग एक्सीलेंस इन कॉमेडी रोल

फिल्म ऑफ द ईयर 

डेब्यू ऑफ द ईयर 

डायरेक्टर अवॉर्ड फॉर फिल्म


वेब सीरीज

एक्टिंग एक्सीलेंस (फीमेल)

एक्टिंग एक्सीलेंस (मेल)

एक्टिंग एक्सीलेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (फीमेल)

 एक्टिंग एक्सीलेंस सपोर्टिंग रोल (मेल)

 एक्टिंग एक्सीलेंस इन नेगेटिव रोल

एक्टिंग एक्सीलेंस इन कॉमेडी रोल

कॉमेडी सीरीज ऑफ द ईयर 

क्राइम/थ्रिलर/हॉरर सीरीज ऑफ द ईयर 

ड्रामा सीरीज ऑफ द ईयर

रियलिटी शो ऑफ द ईयर 

डेब्यू ऑफ द ईयर 

शोरनर फॉर ओटीटी सीरीज

कोई टिप्पणी नहीं: