सीहोर : ऋषि शिवहरे ने मैराथन में क्वालिफाई किया,देशभर से 1164 धावक मैराथन में हुए थे शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2024

सीहोर : ऋषि शिवहरे ने मैराथन में क्वालिफाई किया,देशभर से 1164 धावक मैराथन में हुए थे शामिल

Sehore-marathon
सीहोर। पड़ोसी जिले नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी में एमपी टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से पचमढ़ी मानसून मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सीहोर नपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय की बेटी ऋषि शिवहरे ने क्वालीफाई कर लिया है। उनकी इस उपलब्धी पर अनेक लोगों ने बधाई दी है। जानकारी के अनुसार इस मैराथन में देशभर से 1165 धावकों ने हिस्सा लिया था और पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42, 21, 10 और 5 किमी श्रेणी में दौड़ लगाई गई। तीनों दौड़ सुबह 6 बजे शुरू हुई जिसे एमपी टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्ट संतोष श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र खंडेलवाल ने फ्लैग ऑफ किया। दौड़ में 6 साल के बच्चे से लेकर 82 साल के बुजुर्ग ने हिस्सा लिया। समापन के बाद एक समारोह में विजेताओं को ट्राफी एवं मेडल प्रदान किए। इस मैराथन में 21 किमी श्रेणी में पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश राय की बेटी ने क्वालीफाई कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: