मुंबई (अनिल बेदाग) : सावन के पवित्र महीने और शिवरात्रि के पावन त्यौहार के ठीक पहले, वीव्हाईआरएल हरियाणवी ने उभरते हुए कलाकार बॉस जी द्वारा इस सीज़न के अपने पहले भक्ति गीत “शिवाय एंथम” के रिलीज़ की घोषणा की है। “शिवाय एंथम” एक शक्तिशाली और भावपूर्ण ट्रैक है जिसे आत्मा को झकझोरने और भक्ति की गहरी भावनाओं को जगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पारंपरिक भक्ति संगीत पर एक समकालीन हरियाणवी ट्विस्ट के साथ, यह एंथम अनोखे ढंग से पुराने और नए को जोड़ता है, जिससे यह आगामी धार्मिक समारोहों के लिए अवश्य सुनने योग्य बन जाता है। बॉस जी ने गीत पर अपने विचार साझा किए "शिवाय एंथम बनाना" एक बहुत ही आध्यात्मिक अनुभव था। मैं भगवान शिव के सार और ऊर्जा को पकड़ना चाहता था और मेरा मानना है कि यह ट्रैक श्रोताओं के साथ गहराई से जुड़ेगा, खासकर सावन और शिवरात्रि के दौरान। मैं महादेव से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और मैं हमेशा एक ऐसा गीत बनाना चाहता था जो उनके प्रति मेरे प्यार और भक्ति को दर्शाता हो और इस तरह शिवाय एंथम अस्तित्व में आया।"
बुधवार, 31 जुलाई 2024
बॉस जी ने भगवान शिव को समर्पित एक भक्ति गीत- 'शिवाय एंथम' जारी किया
Tags
# मनोरंजन
# संगीत
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
संगीत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें