मधुबनी : योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार : वीरेंद्र गुप्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

मधुबनी : योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार : वीरेंद्र गुप्ता

Cpi-ml-mla-madhubani
मधुबनी /13 अगस्त, परिसदन में बिहार बिधान सभा के निवेदन समिति के साथ मधुबनी जिला प्रशासन का दौ सौ से अधिक निवेदनों पर बात चीत चली.इसी बिषय मधुबनी परिसदन में ही मिडिया से बातें करते हुए निवेदन समिति के सदस्य सह भाकपा-माले के सिकटा बिधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि निवेदन समिति में मधुबनी स्टेडियम के जर्जर हालात पर चर्चा के दौरान जिला प्रशासन ने कहा कि जल्द स्टेडियम का जिर्णोद्धार किया जायेगा. मधुबनी सदर अस्पताल के कैंपस में हो रहे जल जमाव पर सिविल सर्जन ने कहा कि नाला का निर्माण हो गया हैं, फिर भी जल जमाव हो रहा है, इसका भी समाधान जल्द किया जायेगा. वही झंझारपुर नगर परिषद में दौ सौ फुटपाथी दुकानदारों के उजाड़े जाने के समाधान पर प्रशासन की ओर से भेंडर जोन जल्द निर्माण कराने की बात कही गयी है. निवेदन समिति सदस्य श्री गुप्ता ने आगे कहा कि गरीबों के आयुष्मान कार्ड से ईलाज करवाने का रिपोर्ट सिविल सर्जन की ओर से रखा गया हैं, उसमे 12 निजी अस्पतालों में 20,049 दावों के आधार पर, 17,84,95682/- रुपए (सतरह करोड़ ,चौरासी लाख, पनचानवे हजार  बीरासी रुपये का भुगतान किया गया हैं.& वही 22 सरकारी अस्पतालों में 4 412 दावों में, 2,06,86,071/-रुपए (दो करोड़ ,छौ लाख,छियासी हजार एक्कहत्तर रुपये का भुगतान किया गया हैं. इतनी बड़ी बिसंगति यह सवाल और संदेह पैदा करता है. हमें तो लगता है, इसमे गड़बड़ी है.इसलिए इसका न्यायिक जांच होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लघु उद्दमी योजना के तहत मधुबनी जिला में अभी तक कुल 1480 लोगों को दो लाख रुपये में से प्रथम किस्त के तौर पर जो पच्चास हजार रुपये करके मिले हैं, उसमे दलित, महादलित की संख्यां काफी कम है. जो संदेह पैदा करता है. मुझे तो ऐसा लगता हैं कि छौ हजार मासिक आमदनी बाले महा गरीबों के नाम पर जो नाम चयनित हो रहे हैं, उसमे इंदिरा आवास योजना की तरह भ्रष्टाचार व लूट चल रहा है. इसकी भी जांच की जरूरत है.

कोई टिप्पणी नहीं: