दरभंगा : DCE इनोवेट मिथिला एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 22 अगस्त 2024

दरभंगा : DCE इनोवेट मिथिला एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव

  • सेमीकंडक्टर पर प्रेरणादायक व्याख्यान से कार्यक्रम की शुरुआत

Darbhanga-engineering-college
दरभंगा 22 अगस्त (रजनीश के झा) : दरभंगा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (DCE) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय "इनोवेट मिथिला एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव" का शुभारंभ आज से हुआ, जिसमें सेमीकंडक्टर विषय पर विशेषज्ञ संजीब मिश्रा का प्रेरणादायक व्याख्यान मुख्य आकर्षण रहा। मिश्रा ने अपने विस्तृत ज्ञान और प्रेरक विचारों से प्रतिभागियों को सेमीकंडक्टर उद्योग की नई संभावनाओं की ओर एक कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। संजीब मिश्रा ने अपने व्याख्यान में सेमीकंडक्टर निर्माण की जटिलताओं को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हुए इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में कदम रखने का वर्तमान समय सबसे उपयुक्त है और भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। मिश्रा ने "रेत से ICs तक" की यात्रा का विस्तृत विश्लेषण करते हुए सेमीकंडक्टर निर्माण की प्रक्रिया को स्पष्ट किया, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पी. एस. ओझा, डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी (प्रिंसिपल, पॉलिटेक्निक दरभंगा), पी. के. झा, ए. के. दत्ता (सेवानिवृत्त, मणिपाल विश्वविद्यालय) और प्रदीप मिश्रा शामिल थे। इन सभी का समर्थन और योगदान व्याख्यान की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। डीसीई दरभंगा के प्राचार्य Dr. Sandeep Tiwari ने बताया बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र में उद्यमिता के लिए नए अवसरों की खोज करना और तकनीकी व व्यावसायिक दृष्टिकोण से विकास को प्रोत्साहित करना है। मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर श्री विनायक झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्क्लेव के दूसरे दिन, 23 अगस्त को "ग्रीन ग्रोथ: एग्रीप्रेन्योरशिप" पर एक कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी. एस. ओझा (पूर्व राज्य सलाहकार, FPO, उत्तर प्रदेश सरकार) और सह-अतिथि के रूप में श्री नवीन झा (वरिष्ठ ALI फेलो, हार्वर्ड विश्वविद्यालय) उपस्थित रहेंगे। 24 अगस्त को "महिला उद्यमिता कॉन्क्लेव" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. सुमन सिंह (सचिव, सखी बिहार) मुख्य अतिथि होंगी। इस कार्यक्रम में सुश्री निशा निरंजन और सुश्री भावना वर्मा भी अपने विचार रखेंगी। इसके अलावा, 23 अगस्त को श्री अजय सुमन शुक्ला द्वारा फैकल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कॉन्क्लेव के दौरान एक स्टार्टअप प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: