- सेमीकंडक्टर पर प्रेरणादायक व्याख्यान से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें पी. एस. ओझा, डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी (प्रिंसिपल, पॉलिटेक्निक दरभंगा), पी. के. झा, ए. के. दत्ता (सेवानिवृत्त, मणिपाल विश्वविद्यालय) और प्रदीप मिश्रा शामिल थे। इन सभी का समर्थन और योगदान व्याख्यान की सफलता में महत्वपूर्ण रहा। डीसीई दरभंगा के प्राचार्य Dr. Sandeep Tiwari ने बताया बताया कि कॉन्क्लेव का उद्देश्य मिथिला क्षेत्र में उद्यमिता के लिए नए अवसरों की खोज करना और तकनीकी व व्यावसायिक दृष्टिकोण से विकास को प्रोत्साहित करना है। मीडिया समन्वयक सहायक प्रोफेसर श्री विनायक झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्क्लेव के दूसरे दिन, 23 अगस्त को "ग्रीन ग्रोथ: एग्रीप्रेन्योरशिप" पर एक कार्यशाला और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी. एस. ओझा (पूर्व राज्य सलाहकार, FPO, उत्तर प्रदेश सरकार) और सह-अतिथि के रूप में श्री नवीन झा (वरिष्ठ ALI फेलो, हार्वर्ड विश्वविद्यालय) उपस्थित रहेंगे। 24 अगस्त को "महिला उद्यमिता कॉन्क्लेव" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. सुमन सिंह (सचिव, सखी बिहार) मुख्य अतिथि होंगी। इस कार्यक्रम में सुश्री निशा निरंजन और सुश्री भावना वर्मा भी अपने विचार रखेंगी। इसके अलावा, 23 अगस्त को श्री अजय सुमन शुक्ला द्वारा फैकल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कॉन्क्लेव के दौरान एक स्टार्टअप प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें