वाराणसी : जश्न-ए-आजादी में डूबा काशी, हर तरफ लहरा रहा तिरंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 अगस्त 2024

वाराणसी : जश्न-ए-आजादी में डूबा काशी, हर तरफ लहरा रहा तिरंगा

  • शहर से लेकर देहात तक में युवाओं की टोली ने निकाली रैलियां, वंदे मातरम् व मां भारती के जयकारे से गूंज रही काशी
  • हर घर तिरंगा-हर मन तिरंगा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा..., चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे सुरक्षा के जवान

Jashn-e-azadi-kashi
वाराणसी. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ को विकसित भारत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए शहर से लेकर देहात तक गुलजार है। लोगों में जश्न-ए-आजादी मनाने को लेकर खासा रोमांचित कर रहा है। हर मन में मां भारती को नमन, हर जुबां पे वंदे मातरम...। भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण देशभक्ति के जज्बे में सराबोर...। मठ-मंदिर, स्टेशन, थाना, स्कूल -कालेज से लेकर सडको तक लहरा रहा देश की आन बान शान तिरंगा झंडा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। चारों तरफ देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, मिले सुर मेरा तुम्हारा गूंज रहे है। उन वीरों को याद कर श्रद्धाजंलि देने की तैयारी पूरी गई है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते जान कुर्बान कर दी थी। आजादी की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों कहीं सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत की झलक पर लोग झूमते नजर आएं तो कहीं जलियावाला बाग की शहादत की झलक देख लोग गमगीन भी हो गए। लोगों के आंखों मे यदि उस समय कुछ था तो वो थे सिर्फ आंसू। दिन चढ़ने से पहले ही हाथों में झंडा लिए लोगों की सड़कों पर भीड़भाड़ नजर आयी। लोगों के उत्साह व सड़कों पर तिरंगे के साथ उमड़ी भीड़ देखकर लगता है देश की आजादी का ये जश्न मनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। कहीं रैली तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देश की आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। लोग देशभक्ति के तरानों में डूबे हुए हैं। जगह-जगह रैलियों का आयोजन किया गया। देश की शान तिरंगा झंडा हर घर की मुंडेर पर लहरा रहा है। तिरंगा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। चारों तरफ देशभक्ति गीत सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा, मिले सुर मेरा तुम्हारा गूंज रहे है। उन वीरों को याद कर श्रद्धाजंलि देने की तैयारी पूरी गई है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते जान कुर्बान कर दी थी। लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए।


शहर में सुबह से कहीं तिरंगा यात्रा तो कहीं बाइक और साइकिल रैली निकाली गई। तिरंगे की आन-बान और शान के लिए हाफ मैराथन और रन फॉर कंट्री मिनी मैराथन का भी आयोजन हुआ। इसमें सुरक्षा बलों के जवान, नेता, डॉक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और गणमान्य के साथ ही आम लोग भी शामिल हुए। पीएम मोदी की अपील के बाद बनारस का हर हिस्सा तिरंगामय हो चुका है। क्या इमारतें, क्या सड़कें, क्या फ्लाईओवर हर जगह सिर्फ तिरंगा नजर आ रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत की झलक पर लोग झूमते नजर आएं तो कहीं जलियावाला बाग की शहादत की झलक देख लोग गमगीन भी हो गए। लोगों के आंखों मे यदि उस समय कुछ था तो वो थे सिर्फ आंसू। दिन चढ़ने से पहले ही हाथों में झंडा लिए लोगों की सड़कों पर भीड़भाड़ नजर आयी। लोगों के उत्साह व सड़कों पर तिरंगे के साथ उमड़ी भीड़ देखकर लगता है देश की आजादी का ये जश्न मनाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। बाबा विश्वनाथ धाम का मुख्य द्वार तिरंगा से सजाया गया है मंदिर की चार दिवारीयों कृषक विद्युत झाले लोगों को लुभा रही है. सड़कों पर निकली  टोलिया हाथ में तिरंगा लेकर आगे चलती रहीं। इस दौरान बैंड पर अलग-अलग धुन बजाकर लोगों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म, पीरखांपुर भदोही, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरवर सिद्दीकी सदस्य हज कमेटी उत्तर प्रदेश मदरसा के बच्चों व अन्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य कर रही है। मदरसे के बच्चे भी देश के उच्च पदों पर आते हैं। देश की एकता, अखंडता, और बाडरो को सुरक्षित रखना भी है। भदोही में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हज कमेटी, उत्तर प्रदेश के सदस्य सरवर सिद्दीकी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा लहराते हुए वंदेमातरम का उद्घोष करते चल रहे थे।स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस हाई अलर्ट पर है। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। संदिग्ध लोगों के आईडी प्रूफ देखकर उनके नाम और पते की जांच की गई। साथ ही सोशल मीडिया सेल को सभी प्लेटफॉर्म की निरंतर निगरानी करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: