- आगामी 21 एवं 22 सितम्बर को दिल्ली में होगी बैठक
नई दिल्ली। देश के बड़े पत्रकार संगठन में शुमार इंडियन फेडरेशन ऑफ़ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन) द्वारा आयोजित ऑनलाइन (गूगल मीट) मीटिंग में विभिन्न संगठनों ने बैठक कर एकजुटता का संदेश देते हुए आगामी 21 और 22 सितंबर को नई दिल्ली में एक साथ बैठकर आईएफएसएमएन को मदर/अंब्रेला ऑर्गनाइजेशन मानकर काम करने की रणनीति बनाई है। इंडियन फेडरेशन ऑफ़ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन) द्वारा पूर्व से तय ऑनलाइन (गूगल मीट) मीटिंग की अध्यक्षता संगठन की संस्थापिका वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या व संचालन राष्ट्रीय समन्वयक डॉक्टर पबित्रा मोहन सामंतराय तथा सह संचालन राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी) एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम डॉक्टर पबित्रा मोहन सामंतराय ने विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों से आगामी 21 एवं 22 सितम्बर को नई दिल्ली में एकजुट होकर आगे की रणनीति पर चर्चा की जिसका उपस्थित सभी पत्रकारों ने समर्थन करते हुए दिल्ली पहुंचने की बात कही। इसी दौरान शीबू खान ने देश में पत्रकारों की स्थिति पर विचार प्रकट करते हुए देश देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही और पत्रकारों के समर्थन में मीडिया सम्मान निधि के साथ ही पत्रकारों को मानदेय एवं पेंशन दी जाने की बात कही वहीं देश भर में पत्रकार भवनों का निर्माण तथा पत्रकार रजिस्टर जैसे कानून की बात कही है। वहीं इसी क्रम में आईएफएसएमएन की कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वी द प्यूपिल (डबल्यूटीपी) की अध्यक्ष ने भी पत्रकार हित में हरसंभव मदद करने की बात कही है। इसी क्रम में आईएफएसएमएन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वाई के नारायण पुरकर ने भी संगठन को बढ़ावा देने में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इसी तरह संगठन की संस्थापिका पुष्पा पांड्या, देशपांडे, के संजीवी, अमीन कादरी, अमर नारायण स्वामी, नरेन्द्र बाबू, सुशील शर्मा, पार्थ रॉय, मैथोली राजा, धीरज कुशवाहा, नवनीत रावत, शहंशाह आब्दी, प्रियंका यादव, संजय मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखते हुए आगामी बैठक को सफल बनाने की बात कही है। कार्यक्रम के अंत में आईएफएसएमएन के कोषाध्यक्ष वाई के नारायण पुरकर ने लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें