सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे 50 हजार से अधिक श्रद्धालु, झंडा और कांवड़ यात्रा का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अगस्त 2024

सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचे 50 हजार से अधिक श्रद्धालु, झंडा और कांवड़ यात्रा का स्वागत

Kubereshwardham-sehore
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों शहर सहित आस-पास के हर रोज सैकड़ों की संख्या में कांवड़ में श्रद्धालु पहुंच रहे है। रविवार को भी शहर के सीवन नदी तट से विठलेश सेवा समिति की नगर इकाई के द्वारा डीजे और बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झंडा और कांवड़ यात्रा निकाली थी, जो  जिला मुख्यालय स्थित सोया चौपाल आदि से होकर धाम पर पहुंची। जहां पर समिति के व्यवस्पाक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा आदि ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। इसके अलावा भी सावन मास पर हर रोज शहर के सीवन तट पर श्रद्धालु आते है और आस्था और उत्साह के साथ धाम पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि समिति की नगर इकाई के द्वारा  रविवार की सुबह दस बजे शहर के सीवन नदी के तट से झंडा और कावड यात्रा निकाली गई थी, इस यात्रा का स्वागत विधायक सुदेश राय आदि ने किया। यात्रा में शहरवासी के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: