मधुबनी : फारवर्ड ब्लाक के जिला अध्यक्ष समर्थकों के साथ माले में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 अगस्त 2024

मधुबनी : फारवर्ड ब्लाक के जिला अध्यक्ष समर्थकों के साथ माले में शामिल

Cpi-ml-madhubani
लौकही/मधुबनी, लौकही के कोशी परिसदन में भाकपा-माले का सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. जिसमें फारवर्ड ब्लाक के मधुबनी जिला अध्यक्ष रहे कामरेड नवल किशोर यादव ने अपने दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ भाकपा-माले का सदस्यता ग्रहण कर लिए. सभी साथियों का शपथग्रहण भाकपा-माले के जिला सचिव -ध्रुब नारायण कर्ण ने कराया.मौके पर जिला स्थायी समिती सदस्य लक्ष्मण राय, योगनाथ मंडल, बिजय कुमार दास एवं बिशंभर कामत भी मौजूद थे। सदस्यता ग्रहण के बाद भाकपा-माले,प्रखंड लिडिंग टीम,लौकही का गठन हुआ. जिसके सचिव नवल किशोर यादव सर्वसम्मति से चुने गये. प्रखंड लिडिंग टीम ने हक दो-वायदों निभाओ आंदोलन को प्रखंड में बिशाल रुप देने,250 पार्टी सदस्य बनाने एवं खेग्रामस का 5000 सदस्य बनाने और दर्जनों गावों में पार्टी ढ़ाचा गठन करने का साहसिक निर्णय लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: