- दो दिवसीय यात्रा पर जमुई पहुंचे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, जमुई में बोले
- नीतीश चेहरा होंगे इससे अच्छी बात जन सुराज के लिए कुछ हो ही नहीं सकती
अगले साल बिहार में जनता का राज स्थापित होगा और बिहार के लोगों को लालू, नीतीश और भाजपा से मुक्ति मिलेगी, तीनों को जनता काट कर फेंक देगी
प्रशांत किशोर ने जमुई में प्रेस वार्ता के दौरान दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता राजद , जदयू और भाजपा को नकार देगी। साथ ही साथ जदयू पर कहा की 2025 में नीतीश बाबू को 20 सीट भी नहीं मिलेगी। प्रशांत किशोर ने जदयू पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश अकेले लड़े या भाजपा – राजद के साथ, जनता 20 सीट भी नहीं देने वाली। 2015 में तो हमने कंधा लगाया था और मदद किया था तो महागठबंधन की सरकार बन गई थी। फिर 2020 में 42 सीट आया था, लेकिन इस बार परिणाम बिलकुल विपरित होगा और इस बार जनता राजद और जदयू को उखाड़ फेंकेगी। प्रशांत किशोर ने आगे राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद को पत्र निकालकर अपने लोगों को रोकना पड़ रहा है। पत्र में कहा जा रहा है कि लालू जी के विचारों का सम्मान करते हैं तो पार्टी छोड़ कर नहीं जाइए। इसका मतलब क्या हुआ अब राजद के नेता तेजस्वी के नाम पर रुकने नहीं वाले हैं। पत्र निकालकर राजद वाले अपने नेता को रोक रहें है। राजद 2025 में कोई फैक्टर ही नहीं हैं।इसलिए 2025 विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से जन सुराज और NDA के बीच होने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें