सीहोर : दसविधि स्नान से ब्राहम्णों यजमानों ने किया पापों का प्रायश्चित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

सीहोर : दसविधि स्नान से ब्राहम्णों यजमानों ने किया पापों का प्रायश्चित

  • सीवन नदी घाट पर सम्पन्न हुआ हेमंाद्री प्रश्चित संकल्प स्नान

Dashvidhi-snan-sehore
सीहोर। पाताल लोक भाद्रकाल में दसविधि स्नान से ब्राहम्णों यजमानों ने श्रवणमास के पंचम सोमवार को हनुमान फाटक ईलाइ माता सीवन नदी घाट पर पापों के प्रश्चित के लिए रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हेमंाद्री प्रश्चित संकल्प स्नान किया। प्रात: आचार्य पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे, उपाचार्य हरीश तिवारी के सानिध्य में पापों के प्रश्चित शुद्धीकरण के लिए मर्चन तर्पण, देव तर्पण, ऋषि तर्पण, पितृ तर्पण के लिए विधिविधान से स्नान किया। तत्पश्चात प्राचीन श्रीराम मंदिर कस्बा में ऋषि पूजन, मंडल पूजन, जनेऊ पूजन,अभिमंत्रित हवन आरती व ब्राहम्ण पूजन किया गया। आचार्य पंडित पृथ्वी बल्लभ दुबे ने कहा की दसविधि स्नान से आत्मा को शांति संतोष मिलता है और पितरों को भी मौक्ष की प्राप्ती होती है। उपाचार्य हरीश तिवारी ने बताया की इस पूजन स्नान में पंचगव्य, गौरज, दूबा, गौबर, हल्दी,स्वर्ण, मिटटी आदि द्रव्यों का उपयोग किया जाता है जिस से मानसिक, शरीरिक बौद्धिक, वंश विकास होता है। स्नानादी उपरांत सभी ब्राहम्ण बिप्रजनों ने जनेऊ धारण किया। कार्यक्रम में पंडित हीरेश चंद्र तिवारी, गोपाल शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, राजेश चतुवेर्दी, राजेश ्रशर्मा रमेश उपाध्याय, अंकित उपाध्याय, ताराचंद्र विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा आदि श्रद्धालुजन शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: