पटना, 12 अगस्त,प्रेस इन्फोर्मेशन ब्यूरो और केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सोमवार (12 अगस्त,2024) को नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के तहत नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ लिया। पीआईबी के निदेशक एकेए लकड़ा और सीबीसी प्रमुख संजय कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के मूल विषय ‘विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र’ को अमला में लाने को लेकर सभी को शपथ दिलायी। नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। पीआईबी के निदेशक एके लकड़ा और सीबीसी प्रमुख संजय कुमार ने मौके पर कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक जुट होकर केवल समुदाय, परिवार, मित्र बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराने की दिशा में पहल की जरुरत है और बदलाव की शुरुआत स्वयं से भी होनी चाहिए। मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाला विकार एक ऐसा मुद्दा है, जो देश के सामाजिक ताने-बाने पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने 15 अगस्त, 2020 को नशा मुक्त भारत अभियान शुरू किया था। इसे अगस्त 2023 से देश भर के सभी जिलों में लागू किया गया है। एनएमबीए का उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना और मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है।
सोमवार, 12 अगस्त 2024
पटना : पीआईबी-सीबीसी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशा मुक्त भारत अभियान पर ली शपथ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें