सीहोर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर पांच दर्जन से अधिक खेल प्रशिक्षकों का सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

सीहोर : राष्ट्रीय खेल दिवस पर पांच दर्जन से अधिक खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

  • खेलों से व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास आदि होता : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

National-sports-day-sehore
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  के राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न खेल संघों के तत्वाधान में पहली बार पांच दर्जन से अधिक खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के मुख्य आतिथ्य में  सम्मान कार्यक्रम में फुटबाल, हाकी, कुश्ती, एथलेटिक्स, योग, बैडमिंटन, लांग टेनिस और क्रिकेट के अलावा सभी खेलों के खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने यहां पर मौजूद खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए  मेजर ध्यानचंद के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने भारत को हॉकी में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है। खेल को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए और उनसे होने वाले फायदों को भी बताया गया। खेलों से व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास, मानसिक विकास, सामाजिक विकास आदि होता है। उन्होंने कहा कि शहर का चर्च मैदान पर यहां पर आने वाले खिलाडिय़ों को जिला फुटबाल एसोसिएशन द्वारा 365 दिन निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा अनेक कोच ऐसे है जो निशुल्क रूप से प्रशिक्षण दे रहे है। ऐसे प्रशिक्षकों का मेरा दिल से प्रणाम है। सम्मान कार्यक्रम में 62 की उम्र पार कर चुके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले वेट लिफ्टिर मोहन पाराशर जोकि अनेक लिफ्टिरों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के साथ स्वयं भी प्रतियोगिता में शामिल होते है। इस तरह के अनेक कोच शामिल थे। जिनको मंच से सम्मानित किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर के अलावा अन्य आए अतिथियों के द्वारा बड़े पैमाने पर खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया है। इसमें 01-रवि बिरहा. 02- शैलेंद्र पहलवान (लॉन्ग टेनिस) 03- नारायण कुशवाहा (खो-खो). 04- अरुणा पारे. 05- शैलेंद्र चंदेल (टेबल टेनिस). 06- अत्ताउल्लाह खान, 07- मनोज कन्नौजिया-मनोज दीक्षित मामा, 08- शैलेंद्र सिंह चौहान (वेट लिफ्टिंग) 09- शिशिर शर्मा (वेट लिफ्टिंग) 1,0- वीरू वर्मा (क्रिकेट) 11-मदन कुशवाहा (क्रिकेट), 12-चेतन मेवाड़ा (क्रिकेट) 13-राजू पहलवान (कुश्ती). 14- दुष्यंत छोड़कर (एथलेटिक्स) 15-प्रभात मेवाड़ा (एथलेटिक्स). 16- संजय कर्म (एथलेटिक्स), 17- दीपक वैष्णव (जूडो) 18-मोहनीश त्रिवेदी (क्रिकेट) 19- जुबेदा बेग (हॉकी) 20 अरुण राठौर (फुटबॉल). 21 आशुतोष जोशी,(फुटबॉल)-इछावर, 22-अरविंद बागोरिया (फुटबॉल) इछावर, 23-हिमांशु मुकाती (बैडमिंटन), 24- अक्षय दुबने (क्रिकेट), 25-कमल यादव (कुश्ती), 26- सुरेद्र कुशवाहा (जूडो कराते), 27-राजेश राजपूत पहलवान (कुश्ती), 28 मनोज बोयत (कुश्ती), 29- लोकेश परमार (कुश्ती), 30 बिट्टू (फुटबॉल) आष्टा, 31 आनंद उपाध्याय (फुटबॉल), 32-मनोज अहिरवार (फुटबॉल), 33-विपिन पवार (फुटबॉल) 34 विजेंद्र परमार (फुटबॉल) 35-अभिषेक चंदेल (फुटबॉल) 36-शिवांगी गौर (फुटबॉल) 37- संदीप चंदेल (हॉकी) 38 पवन यादव (कुश्ती),  39- राजेंद्र वर्मा (खेल विभाग), 40 प्रमोद वीक (खेल विभाग युवा समन्वय), 41 लखन ठाकुर (करते), 42- आनंद पंसोरिया (बॉक्सिंग), 43- अंकित गुप्ता (बॉक्सिंग), 44 विवेक वारीबे फुटबॉल, 45 कृष्णकांत डागर जूडो, 46 मोहन पराशर, 47 भरत सोनी, 48 मंजु प्रजापति, 49 चेतन परमार, 50 प्रीति परमार, 51 कपिल परमार, 52 नितिन शर्मा, 53 मनोहर नायक, 54 अंकित चौहान, 55 प्रदीप चावड़ा, प्रदीप चौहान, आयुषी पंसारि, अक्षय कन्नौजिया, अक्षय दुबाने, उमाशंकर पराशर (खेल विभाग), अजय (बॉक्सिंग) आदि शामिल है। इसके अलावा समय-समय पर खेल संगठनों के लिए समर्पित रहने वाले समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया।   

कोई टिप्पणी नहीं: