सीहोर : ग्रामीणों ने की शिकायत रोक दिया मंजाखेडी छाप का विकास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अगस्त 2024

सीहोर : ग्रामीणों ने की शिकायत रोक दिया मंजाखेडी छाप का विकास

  • मुख्यमंत्री के द्वारा दी गई विकास राशि का नहीं दे रहे हिसाब  

Sehore-corruption-protest
सीहोर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत मंजाखेडी के विकास कार्यो के लिए लाखों रूपये की राशि आवंटित की गई थी लेकिन अबतक ग्राम विकास के लिए कोई भी निर्माण कार्य सचिव व रोजगार सहायक के द्वारा नहीं कराए गए है और आंवटित राशि कहा खर्च की गई है इस का हिसाब भी ग्रामीणों को नहीं दे रहे है। ग्रामीणों के द्वारा रोजगार सहायक और सचिव पर लाखों रूपये की सरकारी राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कलेक्टोरेट में बहुजन मुक्ति पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र मालवीय के नेतृत्व में राष्ट्रीय आदिवासी परिषद के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर डिप्टी कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया है।


भैरूंदा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंजाखेडीछाप कोरकू टप्पर बाकोट के अनेक आदिवासी ग्रमाीणों ने बताया की सन 2022 में पुर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्राम के विकास के लिए लाखों रूपये की राशि पंचायत के बैंक खाते में प्रदान की गई थी इस बावजूद अबतक गांव में  कोई विकास कार्य नही है कराए गए है ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के अशिक्षित होने के कारण सचिव, सहायक सचिव रोजगार सहायक बीते सालों से मनमानी कर रहे है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी भैरूंदा को भी कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं को भी तरस रहे है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में घोटाले करने वाले सरपंच पंचायत सचिव रोजगार सहायक के विरूद्ध नियम अनुसार कड़ी कार्यवाही करने और सरकारी राशि वसूलकर ग्राम विकास में खर्च कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जनम सिंह परमार,कन्हैया लाल अंकुर,देवीलाल, विजय सिंह मेवाडा, राजेश, सुनील परते, संतोष राठौर, रामसिंह मीणा, अमृतलाल राम नारायण परत,अनौखीलाल, चतरभुज, देंवेंद्र सिंह, शीला बाई, मिथलेश, हरिओम, अमित, मुकेश आदि ग्रामीणजन शामिल रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: