दरभंगा : डीसीई दरभंगा में 2k20 बैच के छात्रों का सम्मान समारोह संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

दरभंगा : डीसीई दरभंगा में 2k20 बैच के छात्रों का सम्मान समारोह संपन्न

Dce-darbhanga
दरभंगा : दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने 2k20 बैच के छात्रों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों (एमएनसी) में चयनित छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों की उपलब्धियों को मान्यता देना और उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना था। समारोह के दौरान प्राचार्य डॉ. तिवारी ने सर्वप्रथम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा अदिति प्रकाश के उल्लेखनीय प्रदर्शन को रेखांकित किया, जिन्होंने सर्विसनाउ कंपनी में 42 लाख रुपये के उच्चतम पैकेज के साथ चयनित होकर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने इस सफलता को डीसीई परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि अदिति की यह उपलब्धि वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वे इस सफलता को एक बेंचमार्क के रूप में देखें और अपने करियर में इसी तरह की ऊंचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास करें।इसके अलावा, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्र साजिद हुसैन को सिस्टम इंजीनियर (प्राइम रोल) के पद पर 9 लाख रुपये का पैकेज मिला है। वहीं, छात्र अश्विनी, मोहम्मद वामिक, विशाल कुमार और प्रकाश कौशल को सिस्टम इंजीनियर (डिजिटल रोल) के पद पर 7 लाख रुपये सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त, यांत्रिक विभाग के छात्र नवनीत राज, असैनिक विभाग के छात्र अमित यादव, तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्राएं आँचल कुमारी, कुमारी नेहा, मोहम्मद आलम, शशि रंजन और सोनू सोनी को असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर 3.36 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। प्राचार्य ने इन सभी छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।समारोह में अदिति प्रकाश ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे कठिन परिश्रम, अनुशासन, और आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करें। अदिति ने अपने संघर्षों और उन महत्वपूर्ण क्षणों पर प्रकाश डाला, जिन्होंने उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई।


प्राचार्य डॉ. तिवारी ने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि कॉलेज हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल छात्रों को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में कॉलेज के प्लेसमेंट परिणाम इससे भी बेहतर होंगे।डॉ. तिवारी ने छात्रों को विभिन्न सॉफ्टवेयर कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसरों का लाभ उठाने की सलाह दी और कहा कि कॉलेज छात्रों को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा, ताकि वे अपने कौशल को और निखार सकें। इस अवसर पर कई वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह का समापन एक सकारात्मक और उत्साहवर्धक माहौल में हुआ, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने डीसीई दरभंगा की भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं: